जल्द पूरा होगा दोरासर के शौर्य उद्यान का अधूरा कार्य, इसके बाद पर्यटकों के लिए खुल जाएगा

0
4
झुंझुनूं के दौरासर में शौर्य उद्यान को लेकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते लखावत।

झुंझुनूं। झुंझुनूं के दोरासर में प्रस्तावित शौर्य उद्यान का कार्य पांच साल के ब्रेक के बाद अब फिर से शुरू होगा। संभवतया लोकसभा चुनाव से पहले इस आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। इसके संकेत शुक्रवार को शौर्य उद्यान का जायजा लेने के लिए राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने दिए। इस मौके पर लखावत ने पूरे शौर्य उद्यान का जायजा लिया। इस दौरान पूरे शौर्य उद्यान को मिट्टी से भरा हुआ देखा तो लखावत ने सरपंच और एसडीएम को साफ—सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से इस शौर्य उद्यान की साफ—सफाई करवाई जाए। इसके लिए उन्होंने पहल करते हुए खुद अपने पास से पहला नगद सहयोग दिया। इसके बाद मौजूद ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों ने भी सहयोग दिया। ओंकारसिंह लखावत ने कहा कि यह शौर्य उद्यान बनाने का संकल्प हमारी पिछली वसुंधरा राजे सरकार में लिया गया था। काफी काम हो गया था। लेकिन पिछली सरकार ने क्यों नहीं करवाया।

वे इसमें जाना नहीं चाहते। लेकिन वे संकल्पबद्ध है कि देश और प्रदेश का सबसे अच्छा शौर्य उद्यान झुंझुनूं में स्थापित हो। उन्होंने कहा कि झुंझुनूं जवानों का जिला है। सेना में सर्वाधिक सैन्य शक्ति भी इसी जिले से है। ऐसे में यहां का शौर्य उद्यान देखने के लिए देश और विदेश से लोग आए। यही हमारा संकल्प है। उन्होंने इस मौके पर एसडीएम सुमन सोनल व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि वे लगातार अब दौरे करेंगे। इसलिए शौर्य उद्यान के अधूरे काम में तेजी लाई जाए। बजट के लिए वे सरकार से बात करके। जो भी जरूरत होगी उपलब्ध करवाएंगे। क्योंकि शौर्य उद्यान की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री और कला संस्कृति मंत्री भी कटिबद्ध है। इससे पहले दोरासर गांव पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी तथा पूर्व सरपंच अर्जुन महला के नेतृत्व में ओंकारसिंह लखावत का स्वागत किया गया। इस मौके पर सैनिक स्कूल के अधिकारी अजीत, एसडीएम सुमन सोनल, जिला महामंत्री सरजीत चौधरी, पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष इंद्राज सैनी, महेश जीनगर, नगर मंडल उपाध्यक्ष ललित जोशी, श्रवण सैनी, विजय बाजला सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

शौर्य उद्यान का जायजा लेते ओंकारसिंह लखावत।

हजारों रूपए हुए सफाई के लिए इकट्ठा
शौर्य उद्यान की सफाई के लिए ओंकारसिंह लखावत ने अपनी तरफ से जब नगद राशि दी। तो उन्हें देखकर मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधि, अधिकारी, ग्रामीण भी आगे आए और उन्होंने भी नगद राशि देकर हजारों रूपए इकट्ठा कर लिया। इस मौके पर लखावत ने बताया कि यह राशि एक फंड में जमा करवाकर इसे सिर्फ सफाई के लिए काम ली जाए।

लोकार्पण से लेकर टिकट तक की चर्चा की
अब शौर्य उद्यान जल्द ही अपने स्वरूप में नजर आएगा। यह इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है। क्योंकि ओंकारसिंह लखावत ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के चर्चा में इसके लोकार्पण से लेकर टिकट तक की चर्चा की। उन्होंने कहा कि एक निर्धारित फोरमेट में इसकी टिकट की राशि और टिकट का कार्य भी अभी से शुरू कर देना चाहिए। वे कोशिश करेंगे कि इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से करवाएं और पहली टिकट राशि भी सीएम से ही ले। इन बातों से यही लगता है कि अब शौर्य उद्यान का काम पूरा होने के बाद इसे आमजन के लिए खोलने के लिए अब देर नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here