चिड़ावा में तेज धमाके की आवाज सुनकर घरों से बाहर दौड़े लोग, हर कोई हो गया भयभीत

0
10
आकाशीय बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ छत का पिलर

चिड़ावा। कस्बे में बीती रात एक तेज धमाके से लोगाें की नींद उड़ गई। धमाका इतना तेज था कि लोग डर के मारे रात को घरों से बाहर दौड़ पड़े। पूरे चिड़ावा कस्बे में इस धमाके को सुना गया। लोग एक दूसरे को फोन कर इसके बारे में पूछने लगे। रात को धड़ाधड़ फोन की घंटियां बजने लगी। बाद में उन्हें जब पता चला कि धमाका आकाशीय बिजली गिरने से हुआ, तब चैन की सांस ली। इसके बाद भी लोग डरे रहे, कि कहीं दोबारा बिजली नहीं गिर जाए। आकाशीय बिजली गिरने से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन सेहीकला रोड पर एक मकान की छत की रेलिंग और मुंडेर का पिलर क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास के कई मकानों में बिजली उपकरण जल गए।

आकाशीय बिजली से जले बिजली उपकरण।

दरअसल कस्बे की सेही कलां रोड पर एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरी है। जिससे मकान की रेलिंग, पिल्लर तो क्षतिग्रस्त हुए ही है। साथ ही बिजली फिटिंग और उपकरण भी जल गए है। सुबह साढ़े छह बजे करीब इतने तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिरी के पास पड़ौस के आधा दर्जन से अधिक मकानों के भी बिजली उपकरण जल गए। बिजली गिरी तो तेज धमाका हुआ। जिससे एक बार तो क्षेत्र के लोग सहम गए। लेकिन थोड़ी देर बाद जब बाहर आए तो देखा नगेन्द्र शर्मा के मकान की रेलिंग को चिरते हुए बिजली गिरी। वहीं इसके बाद एककृएक पड़ौसी भी बाहर आए और बताया कि उनके यहां पर भी बिजली के उपकरण जल गए। जिस समय मकान पर आकाशीय बिजली गिरी उस समय मकान के अंदर परिवार के सदस्य सो रहे थे। पीड़ित मकान मालिक ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से लाखों रुपयों का नुकसान हुआ हैं। वहीं अन्य पड़ौसियों को भी नुकसान हुआ है। आकाशीय बिजली गिरने की घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पटवारी तथा प्रशासन को आकाशीय बिजली गिरने की सूचना दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here