झुंझुनूं। जिले के बिसाऊ थाना इलाके के हमीरवास गांव में खेत में ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन के तार से फव्वारा पाइप छू जाने से लगे करंट ने एक इंजीनियरिंग छात्र की मौत हो गई। युवक के ताऊ की बेटी की 12 फरवरी को ही शादी होनी है। युवक की मौत के बाद शादी के घर में मातम से छा गया।
जानकारी के मुताबिक बीती रात को हमीरवास निवासी 21 वर्षीय अंकित पुत्र सतवीर राहड़ अपने ही खेत में पानी की लाइन बदलने गया था। उसने खेत में पाइप को उपर उठाया तो वो खेत के उपर से गुजर रही बिजली की लाइन से छू गया। जिसके कारण पाइप में करंट दौड़ गया और अंकित भी करंट की चपेट में गया। काफी देर तक अंकित जब घर वापिस नहीं लौटा तो परिजन खेत में पहुंचे। अंकित को झुंझुनूं बीडीके अस्पताल लाया गया। लेकिन पुलिस ने अंकित को मृत घोषित कर दिया।
शनिवार सुबह परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। आपको बता दें कि अंकित के ताउ की बेटी की शादी 12 फरवरी को है। जिसे लेकर घर में शादी के कार्यक्रम चल रहे थे। लेकिन पूरे परिवार में शोक की लहर है। शादी की सभी तैयारियां पूरी हो जाने के कारण शादी को टाला नहीं गया, लेकिन अब शादी हमीरवास की बजाय युवती के ननिहाल जसवंतपुरा में की जाएगी। अंकित एक निजी यूनिवर्सिटी में बीटेक का छात्र था। इधर, परिजनों ने बताया कि हाईटेंशन की लाइन काफी नीचे से खेत में गुजर रही है। जिसे उंची उठाने के लिए कई बार पहले भी अजमेर डिस्कॉम के अधिकारियों से डिमांड की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज डिस्कॉम की लापरवाही से अंकित की जान चली गई।
हालांकि इस संबंध में बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि बिजली लाइन निगम के मापदंडों के अनुसार सही है। ढीली नहीं है।