गरीबों के हक पर डाका! राशन डीलर 20 किलो की जगह 18 और 30 किलो की जगह 27 किलो गेहूं दे रहा

0
7
बुहाना के कलोठड़ा गांव में प्रदर्शन करते ग्रामीण।

बुहाना। पंचायत समिति के कलोठड़ा गांव में राशन डीलर द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी के खिलाफ शनिवार को दुकान के सामने ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उच्च अधिकारियों को शिकायत भी की। विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि प्रदेश की सरकार भले ही हर गरीब को राशन के लिए करोड़ों रुपए खर्च रही है। लेकिन दबंग राशन डीलर गरीबों के हक पर डाका डाल रहे हैं। डीलर अमित द्वारा समय पर राशन नहीं दिया जाता है एवं राशनकार्ड धारी को हर महीने मिलने वाले अनाज कम दिया जाता हैं। कार्ड धारकों ने बताया कि जब वे डीलर के यहां राशन लेने आए तो डीलर के द्वारा राशन कम दिया गया। जब लोगों ने दूसरी जगह राशन तुलवाया तो 20 किलो की जगह 18 किलो और जिनकों 30 किलो मिलना था। उनका 26-27 किलो राशन मिला।

पूरे राशन के लिए कहने पर धमकी देता है कि नहीं मिलेगा राशन चाहे जहां शिकायत कर दो। इसके बाद सभी ग्रामीण मात्रा के अनुसार राशन लेने की मांग पर अड़ गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से पूरा राशन दिलाने और राशन डीलर को बर्खास्त करने की मांग की हैं। विरोध जताने वालों में बिजेंद्रसिंह, नौरंगसिंह, राजेंद्रसिंह, मूलसिंह, सतबीर, बलवान नयागांव, बलबीर, रणधीर, लालचंद, जयपाल, दिगपालसिंह, प्रकाश सिंह, दयानंद, दिलीपसिंह, रामवतार, रामबीर, दलबीर, ओमवीर समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

नवलगढ़ में बिना कागजात व ओवरलोड ऑटो रिक्शों पर ट्रेफिक पुलिस की कार्रवाई
नवलगढ़। शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार व ट्रेफिक नियमों की पालना करवाने को लेकर नवलगढ़ की ट्रेफिक पुलिस मुस्तैद दिखाई दी। शहर में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाकर बिना कागजात चल रहे ऑटो रिक्शों, बिना हेलमेट व अधूरे कागजातों के साथ चल रहे दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ ट्रेफिक पुलिस की कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही। ट्रेफिक पुलिस के इंचार्ज सतवीर भैड़ा ने बताया कि शनिवार को बिना कागजात चल रहे 4 ऑटो रिक्शों को जप्त किया व 2 का चालान किया गया। साथ ही बिना हेलमेट व अधूरे कागजातों के साथ चल रहे 2 दुपहिया वाहनों का चालान किया गया। कार्रवाई में ट्रेफिक पुलिस के प्रकाश सिंह शेखावत, विजयकुमार लाठर शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here