झुंझुनूं। मंगलवार को पूरे प्रदेश के निजी और सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल हो रही है। देश में कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए एसीएस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर झुंझुनूं जिले के भी सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मॉक ड्रिल हुई। इस दौरान जिले में 15 ऑक्सीजन प्लांटों में से तीन बंद मिले। झुंझुनूं के बीडीके, नवलगढ़ के जिला अस्पताल व बिसाऊ के जटिया अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट मिले। झुंझुनूं व नवलगढ़ के प्लांट की मरम्मत सिर्फ इसलिए नहीं हो सकी क्योंकि आचार संहिता के कारण इसके टेंडर नहीं हो पाए। जबकि बिसाऊ अस्पताल में लगाया गया प्लांट शुरू से ही खराब पड़ा है।
जिला मुख्यालय पर स्थित जिले के सबसे बड़े राजकीय जिला बीडीके अस्पताल में मॉक ड्रिल के लिए एडीएम मुरारीलाल शर्मा व सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी पहुंचे। इस मौके पर पीएमओ डॉ. कमलेश झाझड़िया ने जिला अस्पताल में तैयार किए गए वार्ड, आईसीयू, आॅक्सीजन प्लांट आदि का निरीक्षण करवाया और दवा व जांच सुविधा की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी। डॉ. राजकुमार डांगी ने बताया कि जिले के प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल हो रही है। टीमें बनाई गई है। वहीं एसीएस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर हर दिन झुंझुनूं जिले में 200 सैंपल लिए जा रहे है। जिनकी पॉजीटिविटी रेट को देखते हुए आगे के कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल के निर्देश पर सरकारी अस्पतालों में ओपीडी की एक अतिरिक्त व्यवस्था करवाई जा रही है। जिसमें आने वाले मरीज द्वारा मास्क लगाया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है।
इधर, एडीएम मुरारीलाल शर्मा ने बताया कि जयपुर से एक चैक लिस्ट आई है। उस चैक लिस्ट के हिसाब से ना केवल जिला अस्पताल, बल्कि सभी अस्पतालों की जांच की जा रही है। हमारे यहां पर सभी तैयारियां पूरी है। डॉ. डांगी ने बताया कि इसके साथ ही मंगलवार को डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ. भंवरलाल सर्वा ने सीएचसी गुढ़ागौड़जी, उदयपुरवाटी डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने सूरजगढ़ और चिड़ावा, आरसीएचओ डॉ. दयानंद सिंह ने बुहाना, खेतड़ी, डीपीसी डॉ. जितेंद्र सिंह ने मंडावा, मलसीसर और चुड़ैला में एक यूनिवर्सिटी पहुंच कर मॉकड्रिल कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिले के सभी बीसीएमओ द्वारा अपने अधीन आने वाले चिकित्सा संस्थानों की विजिट कर व्यवस्थाएं परखी। गौरतलब है कि नए वेरिएंट से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद है। इस मॉक ड्रिल में जिले की सभी पीएचसी, सीएचसी, उप जिला अस्पताल, जिला अस्पताल एवं निजी अस्पताल में सामान्य जानकारी, उपलब्ध बेड, मानव संसाधन, एंबुलेंस सुविधा, जांच सुविधाएं, दवाई उपलब्धता, उपकरण एवं तकनीकी सुविधाएं आदि बिंदुओं की जांच करते हुए विभागीय कार्मिको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
संयुक्त निदेशक डॉ. धौलपुरिया ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों की प्रगति की समीक्षा के बैठक कर दिए निर्देश

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जयपुर के संयुक्त निदेशक डॉ. एसएन धौलपुरिया मंगलवार को जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने सीएमएचओ ऑफिस में विभाग के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों व सभी बीसीएमओ की बैठक बुलाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में दी जा रही सेवाओं और उनकी रिपोर्टिंग की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि खुशी की बात है कि आयुष्मान कार्ड बनाने में जिला प्रदेश में शिखर पर है। इसके साथ ही अन्य सेवाओ में भी जिले को बेहतर बनाकर शिखर पर पंहुचाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार की मंशा के अनुरूप और वक्त की जरूरत के मध्यनजर अधिक से अधिक लोगो को ऑर्गन डोनेशन के लिए प्रेरित कर उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शिविरों में करवाना है। इस कार्य में भी जिले को प्रथम स्थान पर लाना है। इसके साथ उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर की ब्रांडिंग कार्य की समीक्षा की। इससे पूर्व डॉ. धौलपुरिया ने एसडीएच चिड़ावा में भी मॉकड्रिल में शामिल होकर उपलब्ध सेवाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पीएमओ डॉ. सुमनलता कटेवा ने निरीक्षण करवाया और व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
