कोट बांध पर घूमने आए स्कूली बच्चों पर मधुक्खियों ने बोला हमला, दो दर्जन घायल

0
8
उदयपुरवाटी के अस्पताल में भर्ती स्कूली बच्चे

उदयपुरवाटी । घूमने के लिए आए स्कूल के बच्चों पर शनिवार को कोट बांध पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। हमले में दो दर्जन बच्चे घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए उदयपुरवाटी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार बिसाऊ क्षेत्र के गांव बिरमी के महान पब्लिक स्कूल के सभी बच्चे मनसा माता, शाकंभरी, लोहार्गल आदि क्षेत्रों का भ्रमण करने के लिए आए थे। शाकंभरी जाते समय कोट बांध के सामने एक जीप के धुएं से पेड़ों पर लगे छतों से मधुक्खियां ने बच्चों पर हमला बोल दिया। बच्चे जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। करीब सवा सौ बच्चों में से दो दर्जन बच्चे मधुक्ख्यिों के हमले में घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस व स्कूल वाहन से उपचार के लिए उदयपुरवाटी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉ. मिनाक्षी शर्मा, डॉ. अरूण शर्मा, डॉ. मनोज सैनी, डॉ. संदीप गुप्ता, नर्सिग स्टॉफ सुभाष सैनी, गंगाधर, मनफूल की टीम ने तुरंत बच्चों का उपचार शुरू किया।

रो रहे घायल बच्चों को चिकित्सकों ने दी सांत्वना

मधुक्खियों के हमले में घायल सभी छात्राएं चार से चौदह साल तक की उम्र की हैं। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती चार से दस साल की अधिकतर छात्राएं रो रही थी। चिकित्सकों व नर्सिंग स्टॉफ सांत्वना देकर चुप करवाते रहे।

घायलों में सभी छात्राएं

मधुमक्खियों के हमले में एक बच्चे सहित सभी छात्राएं हैं। अस्पताल में घायल किंजल, शिया, आविती, रिहांशी, निहारिका, आकांशा, गायत्री, यशस्वी, निकिता, लक्ष्मी, निधि, ज्वाला, कनिका, नव्या, भव्य, निकिता, रूही, रिचा, अंशिका आदि छात्राओं सहित महिला टीचर गायत्री, सुमन व उसके बच्चे मुकुल को उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत स्थिर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here