कॉलेज फीस बढ़ोतरी के विरोध में एसएफआई ने कुलपति का पुतला फूंका

0
4
झुंझुनूं के मोरारका कॉलेज में विवि कुलपति का पुतला जलाते हुए।

झुंझुनूं। बुधवार को मोरारका महाविद्यालय झुंझुनूं में शेखावटी यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रथम वर्ष की फीस बढ़ोतरी के विरोध में छात्र संगठन एसएफआई ने मुख्य द्वार पर कुलपति का पुतला फूंका। छात्रसंघ महासचिव मोहम्मद साहिल कुरैशी ने बताया कि वर्तमान में यूनिवर्सिटी द्वारा नई शिक्षा प्रणाली के तहत सेमेस्टर प्रक्रिया लागू की गई है। इसके पहले ईयरली परीक्षा होती थी। जिसकी फीस 1100 रुपए फीस और 290 रुपए एनरोलमेंट के होते थे। लेकिन अब सेमेस्टर प्रक्रिया में स्टूडेंट के पहले सेमेस्टर के लिए 1300 रुपए फीस और 300 रुपए एनरोलमेंट के कर दिए हैं। वहीं स्टूडेंट को साल में दूसरे सेमेस्टर के लिए 1300 रुपए फीस अलग से देनी होगी। तहसील अध्यक्ष कपिल चोपड़ा ने बताया कि महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर के रेगुलर स्टूडेंट की फीस 600 रुपए है। जबकि शेखावाटी यूनिवर्सिटी में रेगुलर स्टूडेंट की फीस 1900 रुपए, प्राइवेट स्टूडेंट की फीस गंगासिंह यूनिवर्सिटी में 900 रुपए है और पंडित दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी में 2700 रुपए, इस फीस बढ़ोतरी का छात्र संगठन एसएफआई विरोध करती है।

छात्र नेता नवनीत मीणा ने बताया कि उपरोक्त मांगों को समय रहते पूर्ण किया जाए अन्यथा छात्र संगठन एसएफआई विद्यार्थियों को लामबंद कर उग्र आंदोलन की रुप रेखा तैयार करेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। छात्र पिंटू ने बताया कि छात्र संगठन एसएफआई ने पूर्व में ज्ञापन व प्रदर्शन के माध्यम से अवगत करवाया है। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष पंकज गुर्जर, जिला अध्यक्ष अनीश धायल, चुकी नायक, पूजा नायक, नगर अध्यक्ष अंकित धोनी, नवनीत मीणा, अमित शेखावत, हरिराम जांगिड़, प्रवीण, आशीष, अनिकेत, विशाल, ज़हीर, ज़ाहिद, ताहिर, राहुल, आनंद, विक्रम, संजय, कपिल, लक्षित, बाबूलाल, अमित, हेमंत चावला, योगेश कुमावत, विमल कुमार, लक्की, राहिल अंसारी, मनीष, रवि कुमार, रवीन्द्र सिंह, अभिषेक मीणा, राहुल दड़िया, शमशाद अली, रवि सिहाग, दीपक, रोहित, अभिषेक, राजू विवेक, नीलम, वर्षा, टीना, अनू, अंजना, कविता, निकिता, दिव्यांसी, लक्की व अनेक महाविद्यालय के छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here