कुमावास की बेटी हैप्पी के उत्कृष्ट खेल की बदौलत राजस्थान टीम पहुंची सेमीफाइनल में

0
4
अंडर 19 महिला टीम की कप्तान हैप्पीकुमारी।

झुंझुनूं। जीवेम् किक्रेट एकेडमी की छात्रा और कुमावास की बेटी हैप्पी कुमारी के शानदार खेल की बदौलत स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया के 67वें राष्ट्रीय खेलों में अंडर-19 महिला राजस्थान क्रिकेट टीम ने तमिलनाडु को हरा दिया। क्रिकेट कोच अजय कुमार ने बताया कि प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में राजस्थान टीम ने पहले खेलते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 118 रन  बनाए। जिसके जवाब में तमिलनाडू की टीम 6.2 ओवर में 28 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें हैप्पी कुमारी प्लेयर ऑफ द मैच रही। हैप्पी ने 40 रन नाबाद एवं 3 विकेट प्राप्त किए। हैप्पी इस प्रतियोगिता में दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच रही।

इससे पहले शुक्रवार को हुए रोमांचक मैच में आंध्रप्रदेश को 11 रन से हराया था। इस मैच में हैप्पी ने कप्तानी पारी खेलते हुए 48 गेंदों में एक छक्के व चार चौकों की मदद से नाबाद 58 रन बनाए। इसके बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 8 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे। हैप्पी की शानदार कप्तानी में राजस्थान टीम प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

इस प्रतियोगिता का आयोजन अहमदाबाद (गुजरात) में चल रहा है। स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी ने बताया कि खेल मैदानों पर खिलाड़ी दिन-रात कड़ा अभ्यास कर रहे हैं एवं प्रशिक्षित कोच लगातार खिलाड़ियों के हुनर को तराश कर विभिन्न खेलों के शानदार खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं।

इसी कारण झुंझुनूं एकेडमी के खिलाड़ी हर जगह खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं तथा हर खेल प्रतियोगिताओं में अपना परचम फहरा रहे हैं। इस शानदार उपलब्धि के लिए जीवेम चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी, डायरेक्टर गरिमा मोदी, प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, स्कूल उप प्राचार्या सरोज सिंह, हैडमिस्ट्रेस उमा शर्मा, प्रशासक कमलेश कुलहरि एवं सभी स्टाफ मेंबर्स ने छात्रा हैप्पी कुमारी एवं उसके माता-पिता तथा कोच अजय कुमार को बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

मोरारका कॉलेज में स्पोर्ट्स वीक का समापन, पुरस्कार बांटे

झुंझुनूं के मोरारका कॉलेज में पुरस्कार देते अतिथि।

झुंझुनूं। श्री राधेश्याम आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय झुंझुनूं में स्पोर्ट्स वीक का समापन हुआ। समापन पर पुरस्कार बांटे गए। खेल प्रभारी डॉ. धर्मवीर जानूं ने बताया कि राज्य सरकार के 100 दिवसीय विशेष अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थियों को खेल के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 8 से 13 जनवरी के मध्य खेल सप्ताह का आयोजन करवाया गया। जिसका शनिवार को समापन समारोह रखा गया। खेल सप्ताह समापन समारोह के मुख अतिथि जिला खेल अधिकारी राजेश ओला थे। प्राचार्य प्रो. सुरेंद्र सिंह, वरिष्ठ संकाय सदस्य यशपाल भांबू, डॉ. रोहिताश महला और खेल प्रभारी डॉ. धर्मवीर जानूं मंचासीन रहे। सभी विजेता टीम व खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, प्राचार्य प्रो. सुरेंद्र सिंह और वरिष्ठ संकाय सदस्य यशपाल भांबू ने खिलाड़ियों को संबोधित किया और उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। खेल समिति सदस्य डॉ. आकांक्षा, मीनू, रतनसिंह पायल, भंवरलाल गहन रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here