कांकरिया की बजरी खान में दबने से मजदूर की मौत, परिजनों का आरोप दबा कर मार डाला

0
12
मृतक बंशीधर

झुंझुनूं। बबाई इलाके के कांकरिया गांव में मंगलवार देर रात एक युवक की बजरी की खदान में दब जाने से मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने हत्या कर खान में दबाने का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर धरना दिया। हालांकि बाद में 15 लाख रुपए मुआवजा देने पर हुए समझौते के बाद परिजन मान गए और धरना उठा लिया। इस संबंध में किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।

जानकारी के अनुसार बंशीधर (28) पुत्र गोकुल राम रात को खनन क्षेत्र में गया था। वहां पर वह खड़ा था कि बजरी की खदान ढह गई, इससे वह नीचे गिर गया और दबने से मौत हो  गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्होंने अवैध खनन को लेकर शिकायत की थी, इसलिए अवैध खनन माफियाओं ने रात को उसे मौके पर बुलाया और उस पर बजरी गिरा कर उसकी हत्या कर दी। मौत के बाद पुलिस शव को लेकर नीमकाथाना के जिला अस्पताल में पहुंची। जानकारी मिलने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने और बंशीधर के परिवार को न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। धरने पर बैठे लोगों की मांग कि अवैध खनन माफिया के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए।

मृतक के भाई अजय कुमार ने बताया कि जब तक परिवार को न्याय नहीं मिल जाता तब तक धरना जारी रहेगा। वहीं घटना की सूचना पर बाबई थाना अधिकारी सरदार मल भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। मृतक के परिजनों को 15 लाख रुपए मुआवजा देने पर सहमति बनने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।

परिजनों ने बताया कि रात को फोन आया कि बंशीधर को माफियाओं ने बजरी में एलएनटी मशीन के नीचे दबाकर उसकी हत्या कर दी। परिजन मौके पर गए और उसकी तलाश की। मौके से सभी लोग फरार हो गए। परिवार को आर्थिक मुआवजा देने और खनन के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर लोग धरने पर बैठे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here