कल मुख्यमंत्री रहेंगे शेखावाटी के दौरे में, झुंझुनूं में दो और सीकर में एक आभार जनसभा को करेंगे संबोधित

0
3
झुंझुनूं में पीएचईडी मंत्री रावत का स्वागत करते हुए।

झुंझुनूं। ईआरसीपी की तरह यमुना जल को लेकर समझौता होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 28 फरवरी को शेखावाटी में तीन आभार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पहली सभा खेतड़ी, दूसरी नवलगढ़ और तीसरी जनसभा सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में होंगी। सभा की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सोमवार को जलदाय मंत्री सुरेश रावत झुंझुनूं पहुंचे। झुंझुनूं पहुंचने पर भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वंभर पूनियां, भाजपा जिला महामंत्री सरजीत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा बगड़ की अगुवाई में रावत का स्वागत हुआ। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए रावत ने कहा कि 30 साल से अटके यमुना पानी को लेकर प्रकरण को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डीपीआर के एमओयू तक कुछ दिनों में ही पहुंचा दिया है। जल्द ही यमुना का पानी शेखावाटी में आएगा।

इस ऐतिहासिक फैसले पर पूरी शेखावाटी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार जताना चाहती है। इसलिए 28 फरवरी को खेतड़ी, नवलगढ़ और श्रीमाधोपुर में आभार जनसभा होगी। उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस मामले को लेकर कहा कि शेखावाटी के लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। शेखावाटी के हिस्से का पूरा पानी उन्हें दिलाया जाएगा। चार महीने में इसकी डीपीआर तैयार हो जाएगी। जो केंद्रीय जल बोर्ड में प्रस्तुत होगी। इसके बाद दोनों राज्यों की सहमति के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा। वर्तमान में इस परियोजना की अनुमानित लागत 29 हजार 500 करोड़ है। वहीं तीन 260 किलोमीटर लंबी और बड़ी पाइप लाइनों से पानी शेखावाटी तक लाया जाएगा। एक पाइप लाइन से हरियाणा—राजस्थान के बॉर्डर पर हरियाणा के इलाकों में पानी सप्लाई होगा। झुंझुनूं में बड़ा स्टोरेज बनेगा। तो वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तीन बांध भी बनाए जाएंगे। जिसमें भी राजस्थान अपने हिस्से का पैसा देगा। उन्होंने बताया कि इस पानी से ना केवल पीने का, बल्कि सिंचाई का पानी भी मिलेगा। इस पानी से अतिरिक्त फायदा यह होगा कि स्टोरेज के कारण इलाके के कुएं और ट्यूबवैल रिचार्ज होने के साथ-साथ उर्जा संयत्र भी लगाया जाएगा। ताकि 150 मेगावाट तक की बिजली का उत्पादन किया जा सके।

पानी की आवक और वितरण का लेखा जोखा आधुनिक एस्कोडा तकनीक से रखा जाएगा। जिससे पानी पूरी तरह मिला और पूरी तरह वितरित हुआ। यह सुनिश्चित होगा। उन्होंने बताया कि इस एमओयू और डीपीआर में यह भी चीज शामिल की गई है कि यदि तीन जिलों के अलावा अन्य जिलों को भी यह पानी चाहिएगा तो राजस्थान यह कर सकेगा। वहीं जुलाई से अक्टूबर तक यमुना नदी का ओवरफ्लो पानी प्रचूर मात्रा में मिलेगा। इसके अलावा नवंबर से जून तक भी पाइपों के जरिए पानी पर्याप्त मात्रा में मिलेगा। इस मौके पर नगर मंडल उपाध्यक्ष ललित जोशी समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

मुख्यमंत्री की यमुना जल समझौता आभार सभा को लेकर तैयारी बैठक आयोजित

नवलगढ़ में कार्यकर्ताओं से चर्चा करते जलदाय मंत्री सुरेश रावत व अन्य।

नवलगढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की नवलगढ़ व खेतड़ी में बुधवार को होने वाली आभार सभाओं की तैयारियों को लेकर सोमवार शाम नवलगढ़ भाजपा कार्यालय में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत की अध्यक्षता में तैयारी बैठक हुई। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, नवलगढ़ विधायक विक्रमसिंह जाखल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र फूलवाला, नवलगढ़ विधानसभा संयोजक सुभाष लांबा, महेश चौधुरी, पंसस प्रताप पूनियां, मोहरसिंह दूत, भाजपा जिला मंत्री मंजू सैनी मंचस्थ रहे। मंत्री सुरेश रावत सहित मंचस्थ अतिथियों ने मुख्यमंत्री की आभार सभा में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का आह्वान किया व अलग-अलग समितियां बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई। नवलगढ़ के रामदेवरा चौक में दोपहर 12 बजे सभा होगी। जिसमें नवलगढ़, झुंझुनूं, मंडावा व उदयपुरवाटी विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ता, पदाधिकारी व आमजन शामिल होंगे।

नवलगढ़ विधायक विक्रमसिंह जाखल ने मुख्यमंत्री की सभा में श्रेष्ठ व्यवस्थाएं व क्षेत्र से अधिकतम संख्या में लोगों को शामिल करने का भरोसा दिया। कार्यक्रम संचालन सुनील सामरा ने किया। इस अवसर पर सरपंच ज्ञानप्रकाश डूडी, लोहार्गल सरपंच जगमोहनसिंह, सोटवारा सरपंच प्रतिनिधि राहुल चौधरी, देवीपुरा सरपंच प्रतिनिधि रजनीश पूनियां, बागोरिया की ढाणी सरपंच राजेंद्र सैनी, ढाका की ढाणी सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद सैनी, रणवीरसिंह गुर्जर, रवि कैरू, दिनेश भगेरिया, महिपाल कारी, कृष्णगोपाल जोशी, मोहन चूड़ीवाल, फूलचंद सैनी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रकाश सैनी, नवलगढ़ शहर मंडल अध्यक्ष शब्दप्रकाश बियाण, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष किशनलाल गुर्जर, कमलदास महाराज, एडवोकेट सुरेश सैनी, पार्षद खालिक लंगा, पार्षद हितेश थोरी, विष्णु कुमावत, विक्रमसिंह मझाऊ सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here