झुंझुनूं । प्रदेश में गर्भवती महिलाओं को घर से अस्पताल और प्रसव होने के बाद अस्पताल के घर छोड़ने के लिए संचालित की जा रही 104 एंबुलैंस महिलाओं और शिशुओं को संकट में डाल रहीं हैं। एम्बुलेंस की बाहर व अंदर से बॉडी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इनका साइड गेट पूरी तरह से खुलता नहीं है। हैडलाइट भी टूटी हुई हैं। कई बार तो मरीज एंबुलेंस के अंदर होता है और गेट नहीं खुलता, ऐसे में मिस्त्री काे बुलाकर गेट खुलवाना पड़ता है। एंबुलेंस की खराब हालत को लेकर शिकायत मिलने के बाद सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने गुरुवार को एंबुलेंस का औचक निरीक्षण किया। हालांकि इस दौरान उन्हें सड़कों पर दौड़ती जो भी एंबुलेंस मिली, वे सही थी। फिर भी उन्होंने एंबुलेंस की कमी को लेकर निदेशालय को पत्र लिखने की बात कही है। एम्बुलेंस चालक और सीएमएचओ स्तर पर भी बार-बार इन कंडम एम्बुलेंस को बदलने के लिए लिखा जा रहा है। इसके बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
प्रदेश के लिए 600 एम्बुलेंस का टेंडर हुआ था। उसी समय 150 गाड़ियां हमने खरीद कर दे दी थीं। बाद में सरकार ने 200 गाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऑर्डर दिया। इसके अलावा 70 एम्बुलेंस एमपी व एमएलए कोटे से आ गईं। शेष 180 एम्बुलेंस कंडम हैं। इसके लिए सरकार को कई बार पत्र लिख चुके हैं। फिलहाल प्राइवेट गाड़ियां लगा रखी हैं।
बगड़ में 12 साल पुरानी हो चुकी एंबुलेंस
जिले के बगड़ में संचालित 104 एम्बुलेंस 12 साल पुरानी है। एम्बुलेंस चालक पिछले दिनों मंड्रेला में आयोजित नसबंदी शिविर में से एक महिला को लेकर उसके गांव गया। वहां जाने पर करीब 15 मिनट तक एम्बुलेंस का फाटक नहीं खुला। इस पर उसने झुंझुनूं में एक वर्कशॉप संचालक को फोन किया। उसके बताए अनुसार दरवाजे को धीरे-धीरे ठोका गया, तब जाकर फाटक खुला। झुंझुनूंमें एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनेन्द्रसिंह ने सीएमएचओ को लिखा कि वर्ष 2021 में जिले को 16 एम्बुलेंस मिली थीं। हैंडओवर के समय ही सभी गाड़ियों को कंडम घोषित कर दिया गया था। इसके बावजूद गाड़ियों को काम में लिया गया। अब भी 7-8 गाड़ियां उसी कंडीशन में चल रही हैं।
सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने किया 104 व 108 का निरीक्षण
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने गुरुवार को बगड़ में 104 जननी एक्सप्रेस और बीड़ में रास्ते में 108 एंबुलेंस का औचक निरीक्षण किया। बगड़ 104 जननी एक्सप्रेस के निरीक्षण में देखने को मिला कि गाड़ी ऑन रूट सही पाई गई। सीएमएचओ ने चालक साथ पूरी गाड़ी का भौतिक निरीक्षण किया जिसमें गाड़ी सही पाई गई। गाड़ी रेगुलर सेवाएं दे रही है। गाड़ी पुरानी हो चुकी है लेकिन ऑफरूट नही है। नई गाडियों की डिमांड के लिए लेटर निदेशालय को पूर्ण में लिखा जा चुका है फिर से लिखा जा रहा है। बगड़ से झुंझुनूं आते समय बीड़ में बीडीके अस्पताल झुंझुनू में मरीज छोड़ कर जा रही 108 एंबुलेंस को रुकवाकर गाड़ी का भौतिक निरीक्षण किया गया। साथ ही गाड़ी में उपलब्ध सुविधाओं को जांचा गया जिसमे सभी मापदंड सही मिले। सीएमएचओ ने गाड़ी में रखे बीपी उपकरण से अपना बीपी चैक करवाया। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने ड्राइवर और नर्सिंग स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए।
