Monday, May 19, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

एसपी की हिदायत-अपराधियों के प्रति नहीं बरतें नरमी, वरना वे लेंगे सख्त फैसला

झुंझुनूं। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने पुलिस अधिकारियों को चेताया है कि वे अपराधियों के प्रति नरमी नहीं बरतें, यदि ऐसा किया तो उन्हें सख्त निर्णय लेना पड़ेगा। एसपी ने कहा कि फरियादी की बात को सुनने की आदत डालें। फरियादी को बेवजह परेशान करने की बात सामने नहीं आने चाहिए। ऐसा पता चला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मंगलवार को यहां मोरारका सभागार में जिलेभर के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार  22 जनवरी को अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तथा 26 जनवरी की तैयारियों को लेकर चर्चा की। उन्होंने इन दोनों अवसरों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही लोकसभा चुनाव के मध्यनजर अभी से सक्रिय होकर वांछित अपराधियों की धरपकड़ शुरू करने पर जोर दिया। इससे पहले पुलिस महानिदेशक ने प्रदेश के सभी एसपी की वर्चुअल बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए। इस क्राइम बैठक के बाद झुंझुनूं एसपी देवेंद्र विश्नोई भी सक्रिय हो गए। उन्होंने भी तुरंत जिलेभर के पुलिस अधिकारियों की क्राइम बैठक मोरारका सभागार में ली। जिसमें एएसपी गिरधारीलाल शर्मा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

इस मौके पर बीते साल के आंकड़ों की समीक्षा के साथ पेंडिंग मामलों पर चर्चा हुई। एसपी देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा 22 जनवरी और 26 जनवरी को लेकर डीजीपी से मिले निर्देशों को हर थाना स्तर पर दिया गया। ताकि कानून व्यवस्था के लिहाज से सभी पुलिस अधिकारी अपडेट रहे। वहीं आवश्यक जानकारी एक—दूसरे से साझा कर सके। उन्होंने बताया कि क्राइम मिटिंग में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के साथ—साथ अवैध खनन के अभियान को लेकर भी विशेष निर्देश दिए गए। मिटिंग में सीओ सिटी शंकरलाल छाबा, बुहाना डीएसपी गोपाल सिंह ढाका, चिड़ावा डीएसपी शिवरतन गोदारा व शहर कोतवाल राममनोहर समेत अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles