एसएफआई का 54वां स्थापना दिवस समारोह मनाया

0
9
झुंझुनूं के शिक्षक भवन में हुए कार्यक्रम में मौजूद एसएफआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ता।

झुंझुनूं। छात्र संगठन एसएफआई का 54वां स्थापना दिवस शिक्षक भवन में शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष अनीश धायल ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संगठन से जुड़ी विभिन्न छात्र छात्राओं ने राजस्थानी गीतों समेत अन्य पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर संगठन के सभी पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारियों को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। एसएफआई के आंखिल भारतीय संयुक्त सचिव दिनीत डेंता ने उद्घाटन भाषण दिया और एसएफआई के संघर्षशील इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति लागू कर के देश और प्रदेश के गौरवशाली इतिहास को छुपाने की कोशिश की जा रही है।

एसएफआई के पूर्व प्रदेश सचिव कॉमरेड फूलचंद बर्बर ने बताया कि देश में जहां भी विद्यार्थी हितों के खिलाफ नीति अपनाई जाएगी। वहां एसएफआई का एक एक कार्यकर्ता उस नीति के खिलाफ आंदोलन करता है। एसएफआई के प्रदेश महासचिव सोनू जिलोवा ने बताया कि एसएफआई सिर्फ विद्यार्थी वर्ग ही नहीं बल्कि कमजोर पिछड़े वर्ग, दलित, महिला, किसान, मजदूर, बेरोजगार के लिए भी सबसे अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहता है। जिलाध्यक्ष अनीश धायल ने बताया कि इस सत्र में झुंझुनूं में एसएफआई के विस्तार के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें संगठन में पचास हजार सदस्यता पूरी करेगा। जिसके लिए इकाई से जिला स्तर पर तैयारी की जाएगी। एसएफआई के जिला महासचिव आशीष पचार ने कहा कि एसएफआई गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की। उचित चिकित्सा व्यवस्था की। रोजगार की बात करता है। जब तक देश की राज्य और केंद्र की सरकारें इन मामलों पर नहीं गौर करती है तब तक एसएफआई विद्यार्थी, मजदूर, बेरोजगार, किसान की लड़ाई लड़ता रहेगा।

 

प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज गुर्जर एवं सचिव संयुक्त सचिव सचिन चोपड़ा, चुकी नायक, जिला केंद्र से विकास जैदिया, साहिल कुरैशी, निकिता शर्मा, कपिल चोपड़ा, विकास प्रजापति, पूजा नायक, डीवाईएफआई के ज़िलाध्यक्ष राजेश बिजारणियां, सचिव बिलाल कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र टोडरवास, साबिर भाटी, महिपाल पूनियां, योगेश कटारिया, कृष्ण सैनी, माकपा के जिला सचिव सुमेर बुडानिया, किसान सभा से मदन यादव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष जुबेर खोकर, पूर्व ज़िला अध्यक्ष कपिल मांजू, आशीष पचार, हेमलता शर्मा, बबलेश, राजेश आलड़िया, कय्यूम चौधरी समेत अन्य ने भी समारोह को संबोधित किया। इस दौरान संजय, गौरव, साहिल, प्रिया, रिचा, नवनीत, अंकित, धोनी, उपेंद्र, पंकज डूडी, काजल, टुनटुन, पूजा बजाड़, अमित, सुमित सुइवाल, दीपक, विक्रम, आदिल भाटी, अकीब, राधिका, गरिमा, पूजा, कविता, सोएब खान व अनेक कार्यकर्ता व विद्यार्थी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here