एक ही गैंग के चार बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, जोधपुर में लूट की बना रहे थे योजना

0
4
पुलिस की गिरफ्त में बदमाश।

सूरजगढ़। पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से एक ही गैंग के चार बदमाशों को दबोचा है। उनके पास से दो पिस्टल और सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि चारों बदमाश अपने दुश्मनों को ठिकाने लगाने के लिए प्लान तैयार कर चुके थे। इसके लिए ही हथियार लेकर आए थे। वहीं सूरजगढ़ से वे जोधपुर जाने वाले थे। जहां पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले हैं। पकड़े गए चार बदमाशों में से दो गंगापुर सिटी में हुई फायरिंग की वारदात में वांछित है। एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि बीती रात को डीएसटी को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश सूरजगढ़ कस्बे में घूम रहे हैं। जिस पर पुलिस ने फरट चौराहे पर नाकाबंदी की।

यहां पर एक कार को रोका गया और उसमें बैठे युवकों से पूछताछ की तो वे सही से जवाब नहीं दे पाए। जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस मिले। कार में बैठे व्यक्तियों के नाम पत्ते पूछे तो वे आदतन बदमाश सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर एक निवासी योगेश उर्फ योगी नायक, इसी वार्ड का संदीप उर्फ दीपू उर्फ दीपक नायक तथा जाखोद निवासी सुमेर सिंह उर्फ शेरा कुम्हार था। जिन्हें आर्म्स एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, एक कार और 62 हजार 380 रूपए कैश जब्त किए गए। इन आरोपियों से मिले इनपुट के आधार पर इनके ही एक साथी उदयपुरवाटी थाना इलाके के डाकला की ढाणी निवासी अजय सैनी को भी पुलिस ने सूरजगढ़ कस्बे के गांधी चौक से गिरफ्तार किया। जिसके पास से भी पुलिस को एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले है।

चारों बदमाश आदतन अपराधी, पहले से कई केस दर्ज

पुलिस की गिरफ्त में बदमाश

एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। चारों के चारों आरोपी आदतन बदमाश है। इनमें से योगेश उर्फ योगी पर 15, संदीप उर्फ दीपू पर 14, सुमेर सिंह उर्फ शेरा पर 10 तथा अजय सैनी पर झुंझुनूं जिले के विभिन्न थानों में पांच मुकदमे दर्ज हैं। एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वे जोधपुर में एक लूट की वारदात करने की फिराक में थे। इसके लिए वे लूट की जाने वाली जगह की रैकी करके आ चुके थे। अब लूट की वारदात को अंजाम देने जोधपुर जाने वाले थे। इसके अलावा बदमाशों की तीन अलग—अलग लोगों के साथ व्यक्तिगत रंजिश चल रही है। इसलिए तीनों की हत्या करने का भी प्लान बना चुके थे। जिन तीन लोगों की हत्या की जानी है। उनमें से एक फिलहाल जेल में है। जो जेल से छूटने वाला है। इसलिए चारों बदमाशों ने अपने अपने दुश्मनों को जान से खत्म करने का प्लान बना रखा था। फिलहाल आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here