उपभोक्ता आयोग महीने में एक दिन विशेष तौर पर पूर्व सैनिकों से जुड़े प्रकरणों की सुनवाई करेगा

0
6
झुंझुनूं के सूचना केंद्र सभागार में हुए समारोह में मौजूद अतिथि व पूर्व सैनिक।

झुंझुनूं। 8वां सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस का जिला स्तरीय समारोह सूचना केंद्र सभागार में हुआ। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल थी। अध्यक्षता एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने की। विशिष्ट अतिथि जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष मनोज मील, एएसपी गिरधारीलाल शर्मा, एडीएम मुरारीलाल शर्मा, पीआरओ हिमांशु सिंह व गीतांजलि समूह के चेयरमैन शिवकरण जानू थे।

समारोह में कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने कहा कि पूर्व सैनिकों की पीड़ा को वे अच्छी तरह से समझती हैं। जिला प्रशासन पूर्व सैनिकों से जुड़े किसी भी प्रकरण का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। आयोग अध्यक्ष मनोज मील ने कहा कि जिला आयोग महीने में एक दिन विशेष तौर पर पूर्व सैनिकों से जुड़े प्रकरणों की सुनवाई करेगा और उपखंड स्तर पर भी चौपाल का आयोजन किया जाएगा। एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने कहा कि पूर्व सैनिक समाज को ट्रेफिक नियमों का पालन करवाने के लिए अपना योगदान दे सकते हैं। इससे पहले शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

इसके बाद सूचना केंद्र सभागार में वीरागनाओं, शौर्य पदक धारकों एवं वयोवृद्ध सैनिकों का सम्मान किया गया। इस दौरान ताराचन्द नूनियां, कैलाश सुरा, महेंद्र सिंह झाझड़िया, कैप्टन अमरचंद खेदड़, सुरेंद्र सिंह चकबास, राजपाल फोगाट, महेंद्र सिंह लांबा, सूबेदार रामनिवास डूडी, कैप्टन सीताराम धीवां, हवलदार सुनील डांगी, राजेश जानू, सूबेदार नंदलाल झाझड़िया, रामसिंह गिल, प्रेम प्रकाश वर्मा, अजय कुमार पूनिया, सुधीरा देवी, सुमन देवी, बबिता देवी, शौकत अली, योगेश सिंह, सुरेश सिंह, बलबीर, बनवारीलाल, विनोद कुमार, कैप्टन मोहनलाल समेत पूर्व सैनिक मौजूद रहे। संचालन एडीईओ उम्मेदसिंह महला ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here