इस्कॉन मंदिर जयपुर की झुंझुनूं संचालन समिति गठित, पवन केजड़ीवाल को बनाया गया चेयरमैन

0
2
इस्कॉन मंदिर जयपुर की झुंझुनूं संचालन समिति।

झुंझुनूं। शहर के ऐतिहासिक राणी सती मंदिर में इस्कॉन मंदिर जयपुर के अध्यक्ष पंचरतन प्रभू की अध्यक्षता में इस्कॉन मंदिर व सांस्कृतिक केंद्र झुंझुनूं की संचालन समिति का गठन किया गया। जिसमें समिति के चेयरमैन पवन केजड़ीवाल, वाइस चेयरमैन परमेश्वर हलवाई, सचिव दिनेश अग्रवाल, सह सचिव पवन गुढ़ावाला, कोषाध्यक्ष विनोद सिंघानिया को चुना गया। जबकि सदस्य के तौर पर दामोदर अग्रवाल, कैलाश जांगिड़, प्रदीप पाटोदिया, अतुल गाडिया, पवन टीबड़ेवाला मुंबई व प्रमोद कुमार पूना को शामिल किया गया। इस मौके पर तय किया गया कि उपरोक्त समिति का निर्धारित कार्यकाल 3 वर्ष का रहेगा व समिति झुंझुनूं में तिवाड़ियों की बगीची मोदियों की जाव में 1052 गज भूमि का इस्कॉन मंदिर व सांस्कृतिक केंद्र के निर्माण के लिए 10 मई 2024 शुक्रवार अक्षय तृतीया के दिन भूमि पूजन का आयोजन करेगी।

अतुल गाडिया द्वारा भी बालाजी मंदिर की 330 गज भूमि इस्कॉन को दान के रूप में दी गई। ध्यान रहे शेखावाटी के झुंझुनूं जिले में शैक्षिक व पूर्व सैन्य अधिकारियों व शहीदों के लिए ही नहीं वरन एक एतिहासिक धार्मिक नगरी के रूप में प्राचीन इतिहास रहा है। इसी कड़ी में इस्कॉन (अंतरराष्ट्रीय सोसायटी फॉर क्रष्णा क्रिएशन्सनेस) जो कि विश्वभर में श्रीमद भगवतगीता व हरिनाम संकीर्तन यज्ञ के रूप में वैदिक संस्कृति के प्रचार प्रसार में अग्रणी संस्था है। इस संस्था द्वारा एक नहीं वरन दो भूमि मंड्रेला रोड पर पूर्णिमा देवी पत्नी स्व. विजय भारती द्वारा उपहार स्वरूप प्रदत 23 बीघा जमीन व मोदियों की जाव में संतोष केजड़ीवाल पत्नी पवन केजड़ीवाल द्वारा प्रदत्त व परमेश्वर हलवाई द्वारा सलंग्न भूमि के लिए गिन्नीदेवी राधावल्लभ ट्रस्ट से धनराशि प्रदान कर इस्कॉन मंदिर व सांस्कृतिक केंद्र झुंझुनूं का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होने जा रहा है। जो कि नगरवासियों के लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है।

इस सभा को सफल बनाते हुए निर्माण में सहयोगी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के साथ इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष पंचरतन प्रभू, उपाध्यक्ष शांतनरसिंह प्रभू, ललित तुलस्यान, परमेश्वर हलवाई, प्रमोदकुमार आबूसरिया, पवन केजड़ीवाल, दामोदर अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, विनोद सिंघानिया, चित्रकेतु गोयल पुत्र स्वर्गीय विजय भारती व ललित कुमार जांगिड़, मधुसूदन प्रभू आबूसरिया, आरआर अस्पताल झुंझुनूं से डॉ. नवीन बंसल, आकाश प्रभू, प्रमोद प्रभू, सुमित प्रभू व अन्य प्रभू जन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here