झुंझुनूं । ईडब्ल्यूएस आरक्षण को दस फीसदी से बढ़ाकर चौदह फीसदी करने, जमीन व भूमि की शर्त हटाने सहित अनेक मांगों को लेकर क्षत्रिय अधिकार महारैली की तैयारी बैठक बुधवार को शार्दूल सिंह शेखावत छात्रावास, झुंझुनूं में हुई। बैठक में राजपूत समाज के साथ कायमखानी समाज के पदाधिकारी भी एक मंच पर नजर आए। सभी ने तय किया कि अब बड़ी रैली दस मार्च को आयोजित की जाएगी। इसमें समाज हित में निर्णय किए जाएंगे। बैठक में कायमखानी ,राजपूत , रावणा राजपूत ,चारण राजपूत ,राजपुरोहित तथा अन्य सभी मूल राजपूत समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें सीकर , चूरू ,नागौर, नीमकाथाना , जयपुर ,बीकानेर, जोधपुर,शाहपुरा ,अजमेर भीलवाड़ा ,जैसलमेर से प्रतिनिधि शामिल हुए।
वक्ताओं ने कहा कि हमारी अनदेखी बन्द करे वर्ना अब सहभागी राजपूत परिवार एक जगह अपने वोट की ताकत से अपनी बात मनवाएगा। बैठक को इंजीनियर महावीर सिंह शेखावत झाझड़ , कर्नल शौकत खां झांझोत, अंगद सिंह मण्डावा, उम्मेद खां , अब्दुल गफ्फार खां , जाकिर खां , लियाकत खां , इश्फाक खां ,इक्राज खां , आजम अली खां , अयूब खां , भंवर सिंह जांटवाली, शबीर खां बेसवा, हाकीम अली खां धोद, नरेंद्र सिंह नंगली, मोहन सिंह फतेहपुरा, महिपाल सिंह गाडराटा, फतेह सिंह बडाऊ, गोविंद सिंह सुल्ताना, रविन्द्र सिंह तोलियासर व अन्य ने सम्बोधित किया। इस दौरान मनवर खां , अजीज खां , करणी सिंह कोलाली , धन्नै सिंह अलसीसर, गिरवर सिंह, महेश सिंह, महेन्द्र सिंह, जगदीश सिंह , गोम सिंह, राम सिंह, सवाई सिंह, भरत सिंह , शिवराज सिंह, वीरेन्द्र सिंह, मनजीत सिंह , सुरेन्द्र सिंह, हरी सिंह बगड, शक्ति सिंह , लोकेन्द्र सिंह खुडाणिया, सुमेर सिंह, भूपेन्द्र सिंह बडागांव , जितेन्द्र सिंह गिरावडी, रणवीर सिंह गुढा ,किशोर सिंह चंवरा , महावीर सिंह बारवा, त्रिलोक सिंह, गोवर्धन सिंह, नत्थू सिंह, अर्जुन सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
पूर्व उपराष्ट्रपति व दो पूर्व प्रधानमंत्रियों को भारत रत्न देने की मांग
सम्मेलन में पूर्व उप राष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत, पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, हाईफा हीरो दिवंगत मेजर दलपत सिंह शेखावत व पूर्व केन्द्रीय मंत्री अयूब खान को तत्काल भारत रत्न देने, राजपूत समाज के महापुरुषों के स्मारक स्थल की स्थापना के लिए हर जिले में भूमि आवंटित करने, झुंझुनूं के प्रथम कायमखानी शासक नवाब मोहम्मद खां व प्रथम शेखावत राजपूत शासक ठाकुर शार्दुलसिंह शेखावत का जिला मुख्यालय पर स्मारक बनाने के प्रस्ताव मांग की गई।
इन्होंने किया संबोधित: इंजी.महावीरसिंह शेखावत, कर्नल शौकत खां, अंगदसिंह मंडावा, उम्मेद खां, अब्दुल गफ्फार खां, जाकिर खां, लियाकत खां, इशफाक खां, इकराज खां, आजम अली खां, अयूब खां, भंवरसिंह, शब्बीर खां बेसवा, हाकिम अली धोद, नरेंद्रसिंह नंगली, मोहनसिंह फतेहपुरा, महिपाल सिंह, फतेहसिंह बडाऊ, गोविंदसिंह, रविन्द्रसिंह तौलियासर ने संबोधित किया।