Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

हीट वेव का कहर जारी; एसी के कारण 56 प्रतिशत बढी बिजली की डिमांड, पंखों और कूलरों के कारण भी बिजली की खपत बढी

झुंझुनूं। गर्मी के बढते असर के कारण हर कोई राहत पाने के लिए एसी, कूलर और पंखों का उपयोग कर रहा है। इसी उपयोग के कारण इस बार बिजली की खपत 56 प्रतिशत तक बढ गई है। पिछले साल गर्मियों के इन्हीं दिनों जहां हर दिन झुंझुनूं जिले के बिजली उपभोक्ता 60 लाख यूनिट के करीब बिजली का उपयोग कर रहे थे। इस बार यह आंकड़ा 56 प्रतिशत बढकर 94 लाख यूनिट प्रतिदिन हो गया है। जानकारों की मानें तो अब गर्मी से राहत पाने के लिए लोग एयर कंडीशन, यानि कि एसी का सबसे ज्यादा उपयोग करने लगे हैं। कूलरों और पंखों का भी उपयोग होता है। लेकिन लोगों की पहली प्राथमिकता एयर कंडीशन ही होते हैं। जिसके कारण यह खपत बढ़ गई है।

अजमेर डिस्कॉम के एसई महेश टीबड़ा खुद भी छुट्टी के दिन बिजली सप्लाई की मॉनेटरिंग के लिए कार्यालय में बैठे हुए है। वहीं हर एईएन कार्यालय में कंट्रोल रूम में भी बनाकर लगातार फीडबैक ले रहे हैं। एसई महेश टीबड़ा ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण जिले में 25 ट्रांसफॉर्मर जले हैं। जिन्हें तुरंत ठीक करवाया गया है या फिर नया रखवाया गया है। ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली सप्लाई मिल सके। उन्होंने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग, कम वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या से रूबरू ना होना पड़े। इसके लिए हर अधिकारी और कर्मचारी को निर्देशित किया गया है।

बीडीके में भामाशाह साहिल महला एवं भामाशाह गजाधर ढाका ने भेंट किए एसी

बीडीकेअस्पताल में एसी भेंट करते हुए भामाशाह।

झुंझुनूं। भीषण गर्मी में पारा 47 पार जा रहा है। शेखावाटी की धरा पर भामाशाहों ने सदैव शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में अपना योगदान दिया है। चाहे कोरोना महामारी हो या भीषण गर्मी रही हो। भामाशाह सदैव आगे आए हैं। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र भांबू ने बताया कि बीडीके अस्पताल में भामाशाहों ने लाखों की लागत से दो वातानुकूलित संयंत्र अस्पताल को भेंट किए गए तथा तीन भामाशाहों ने उच्च क्वालिटी के 15 कूलर भेंट किए गए थे। अब तक कुल 17 एसी कूलर की भेंट अस्पताल को की जा चुकी है। भामाशाहों का योगदान सराहनीय है। इसी क्रम में भामाशाह साहिल महला एवं भामाशाह पूर्व प्रधान गजाधर ढाका के परिजन अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हुए। मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. कपिल सिहाग ने रोगियों के लिए एसी भेंट करने के लिए प्रेरित किया। प्रेरणानुसार अगले ही दिन सुबह पीएमओ डॉ. संदीप पचार को अस्पताल के लिए दो एसी भेंट कर दिया। इस दौरान पीएमओ डॉ. संदीप पचार, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र भांबू, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. कपिल सिहाग, मेडिकल जूरिस्ट डॉ. संजय ऐचरा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप बेनीवाल, डॉ. संदीप नेमीवाल, नर्सिंग अधीक्षक मुकेश, सीनियर लैब अधिकारी श्यामसुंदर शर्मा उपस्थित रहे।