बिसाऊ। कस्बे के निकटवर्ती गांव निराधनू के विद्युत टावर लोकेशन संख्या 42 ए 7 के हाइटेन्शन लाइन के तार चोरी के करते हुए बिसाऊ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान व पिकअप जब्त की है। थानाधिकारी राम सिंह यादव के अनुसार परिवादी राकेश सिंह पुत्र गिरवर सिंह राजपूत ने थाने पर रिपोर्ट देकर बताया कि राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के आदेश द्धारा बाजिया सिक्योरिटी सर्विसेज प्रा. लिमिटेड कंपनी के द्वारा सूरतगढ़ से बबाई जाने वाली 400 के.वी. विद्युत लाइन पर पेट्रोलिंग पार्टी में सुपरवाइजर है। निराधनू के पास कुछ अज्ञात लोग विद्युत टावर लोकेशन सख्या 42ए 7 के हाईटेन्सन लाइन के तार काट रहे हैं। सूचना पर पुलिस निराधनूं के पास बने टावर पर पहुंची। जहां आरोपी बिना नम्बर की पिकप से भागने का प्रयास करने लगे। जिस पर पुलिस ने आरोपी चूरू जिले के हमीरवास थाना के साखणताल निवासी मनोज कुमार पुत्र रघुवीर सिंह जाट व दशरथ सिंह पुत्र भोपाल सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दो अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए। आरोपियों से बिना नम्बर की पिकअप व चोरी करने का सामान दो बड़े कटर, एक तार काटने की मशीन को जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से रिमांड पर भेज दिया गया है।
बबाई व खेतड़ी पुलिस ने की अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
खेतड़ी। बबाई व खेतड़ी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अलग-अलग कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जप्त की। थाना अधिकारी बबाई सरदारमल यादव ने बताया पुलिस टीम को दौराने गश्त सूचना मिली कि बिजोरिया बस्ती में एक व्यक्ति सफेद कट्टे में अवैध शराब लेकर जा रहा है । पुलिस टीम मौके पर पहुंची ।पुलिस टीम को बावर्दी देख बिजोरिया बस्ती बबाई निवासी जोशी बिजोरिया कट्टे को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
कट्टे को चेक किया तो उसमें 55 पव्वे अवैध देशी शराब थी । टीम ने अवैध शराब को जब्त किया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। इसी प्रकार थाना अधिकारी खेतड़ी आशाराम गुर्जर ने बताया कि पुलिस टीम को दौराने गश्त सूचना मिली की जुझारपुर के पास रोजड़ा- ढाणा -सिंघाना सड़क पर एक व्यक्ति एक कट्टे में अवैध शराब लिए हुए है ।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौके पर मौजूद व्यक्ति के कट्टे की तलाशी ली गई।उसमें 56 पव्वे अवैध देशी शराब के भरे हुए थे। आरोपी मानोता खुर्द निवासी विजेश कुमार उर्फ विजय को गिरफ्तार कर अवैध शराब को जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।