झुंझुनूं । हांसलसर गांव में भगवती देवी धर्मपत्नी रामसिंह मील की याद में रविवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन गोगामेड़ी मेला समिति अध्यक्ष पितराम सिंह मील व रामसिंह ने फीता काटकर किया। झुंझुनूं के ढूकिया अस्पताल की टीम ने रक्त संग्रहित किया। रक्तदान शिविर में 68 युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रशस्ति-पत्र वितरित किए गए। वहीं चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हांसलसर समेत अन्य ग्रामीणों ने लाभ लिया। इस मौके पर रामजीलाल मील, बूंटीराम मील, रामवतार मील, विकास मील, वीरेंद्र मील, रामस्वरूप मील, बाबूलाल मील, सहीराम मील, मोहन मील, गिरदावर रामस्वरूप झाझड़िया, निजी काॅलेज संघ जिलाध्यक्ष चंदू शर्मा, श्याम सिंह मील, मोहर सिंह झाझड़िया, लीलाधर चौहान, ओमप्रकाश श्योराण, ओमप्रकाश शर्मा, शीशराम झाझड़िया, शीशराम धानक, जयसिंह मीणा, बनवारी लाल महला आदि मौजूद थे।
खेतड़ीनगर में 61 युवाओं ने किया रक्तदान

खेतड़ी नगर के थर्ड सेक्टर स्थित गुर्जर धर्मशाला में रविवार को युवाओं की ओर से नववर्ष मिलन समारोह व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूनम धर्मपाल गुर्जर थीं। विशिष्ट अतिथि रमेश कुमार, अनिल बाडलवास थे। अध्यक्षता लीलाधर ने की। इस मौके पर पूनम धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि रक्त का दान करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य माना गया है। एक बूंद रक्त से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में प्रत्येक व्यक्ति को भागीदारी निभानी चाहिए। इस दौरान नीमकाथाना के सीता ब्लड बैंक से आई टीम ने 61 यूनिट रक्त का संग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान समिति की ओर से रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ. आदित्य गुर्जर, केसरदेव, जतन कुमार, लोकेश, अजीत कुमार, रीमा यादव, पवन दाधीच, सुभाष कुमावत, जितेंद्र कुमार, जगपाल, दुर्गा प्रसाद, सूबेदार लेखराम, जसवंत सिंह, दौलत सिंह, लीलाधर, रमेश गुर्जर, राकेश कुमार, राजवीर, जिलेसिंह, चेतराम, श्यामसुंदर, जयराम, छोटूराम, विशाल गुर्जर, कार्तिक, नीतेश कुमार, संजीव कुमार आदि मौजूद थे।