उदयपुरवाटी (विकास योगी)। कस्बे के बस स्टैंड पर मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने झुंझुनूं लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री नायब सैनी के सभा स्थल पर पहुंचने पर 51 किलो विभिन्न प्रकार के फूलों की माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि मैं आपका बेटा बनकर आया हूं, मेरे द्वारा पहनाई गई पगड़ी की मेरा सैनी समाज विशेष तौर से लाज रखना। आपके लिए चंडीगढ़ हाउस के दरवाजे हमेशा के लिए खुले रहेंगे। आपका भाई नायब सैनी आपके लिए हमेशा तैयार रहेगा। हमारे सैनी समाज में आपके भाई को भाजपा ने जो सम्मान मुख्यमंत्री बनाकर मुझे दिया है। उसका ऋण आप सब मिलकर कमल के फूल पर वोट देकर उतार सकते है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि यहां के राजनेता पानी के मुद्दों पर सालों साल तक जनता को गुमराह करते रहे हैं। लेकिन आपको पानी पिलाने के कभी प्रयास ही नहीं किया। हरियाणा व राजस्थान सरकार के बीच में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के बीच हुआ। एमओयू को प्रभावी करने के लिए टीमों ने धरातल पर सर्वे का कार्य भी उदयपुरवाटी में शुरू कर दिया है। राजस्थान की सभी 25 सीटों पर भाजपा के पक्ष में मतदान कर पीएम मोदी को फिर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर देशहित के कार्य में अपनी भागीदारी निभाएं। मुख्यमंत्री सैनी ने पिछले 10 वर्षों में करवाए गए विकास के कार्यों को एक-एक करके गिनाया। नायब सैनी को उदयपुरवाटी में मिले सम्मान में पहनाई गई पगड़ी भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी को पहनाकर 25 सीटों में सबसे अधिक मतों से जिताने का आग्रह किया। नायब सैनी ने कहा कि मेरा उदयपुरवाटी से पुराना नाता है। आप सभी मेरे भाई बंधु है। आप सभी मेरी लाज रखना। सीएम सैनी ने अष्टमी की सभी को बधाइयां दी।
दिल्ली के सांसद व प्रदेश के सह प्रभारी प्रवेश वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा में नायब सैनी को हीरे के रूप में लेकर आए है। सैनी समाज की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आपके समाज के बंधु को भारत देश के एक राज्य का मुख्यमंत्री पद से नवाजकर जो मान सम्मान दिया है। उसको हमें याद रखते हुए लोकसभा चुनावों में वोट करना चाहिए। वर्मा ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी को जिताकर हिंदुस्तान की सबसे बड़ी पंचायत में भेजने का काम करेंगे। तो मोदी पीएम रहते हुए देश को झूकने नहीं देंगे। पिछले चुनावों के परिणाम से अधिक मतों से जीताने का काम करें।
खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर ने कहा एक तो पूंछ का बाल, दूसरा मूंछ का बाल, अब तय आपको करना है। किसको मान सम्मान देते है। कांग्रेस प्रत्याशी ओला को तो रूंई में लिपटकर रखना पड़ता है। कोरोना महामारी को गए वर्षों गुजर गए। ओला अब भी मास्क लगाकर रखता है। ओला बिना दलाल के काम नहीं करता है। भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी को जाति-पांति से ऊपर उठकर वोट देकर जिताएं।
विधायक विक्रम सिंह जाखल ने कहा कि झुंझुनूं में नहर का पानी लाना है तो भाजपा के शुभकरण चौधरी को वोट देकर सैनी समाज व राजपूत समाज एक तरफा वोट अधिक से अधिक अंतर से विजय बनाना है। शुभकरण चौधरी ने कहा कि लोकसभा का ये चुनाव जाति-पांति धर्म का चुनाव नहीं है। ये चुनाव राष्ट्र को विकसित करने का है, ये चुनाव मोदी को पुनः स्थापित करने का चुनाव है, ये चुनाव देश में एम्स अस्पताल बढ़ाने का चुनाव है। आप सभी भाजपा को वोट देकर मोदी को मजबूती प्रदान करें। मैं आपका सेवक आपके बीच में हारा हुआ भी सरकार से 5 करोड़ की सड़क के साथ ट्यूबवैल आदि स्वीकृत करवाए है। मैं संपूर्ण क्षेत्र की जनता का बिना भेद भाव के विकास कार्य कंरूगा। पहले जो विकास के कार्य किया। उससे कई गुना अधिक कार्य सम्पूर्ण लोकसभा क्षेत्र में करूंगा।
सभा में ये रहे मंचस्थ
प्रदेश के लोकसभा चुनावों के सह प्रभारी प्रवेश वर्मा, लोकसभा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी, पूर्व किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां, जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, नवलगढ़ विधायक विक्रमसिंह जाखल, खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, भाजपा नेता विजेंद्रसिंह इंद्रपुरा, प्रधान माया गुर्जर, युवा भाजपा नेता मुरारी सैनी, पौंख चेयरमैन कोमल शेरावत, चेयरमैन रामनिवास सैनी, सैनी समाज के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सैनी फूलवाला, ख्यालीराम गुर्जर सह प्रभारी, सैनी समाज उदयपुरवाटी अध्यक्ष विनय सैनी, जिपस अजय भालोठिया, भाजपा नेता मनोज सैनी सीकर, मंडल अध्यक्ष मदनलाल सैनी, संयोजक लक्ष्मणराम सैनी, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गीदाराम सैनी, महेश सैनी, झाबरमल सैनी, बाबूलाल सैनी कपड़ा वाले, महामंत्री राजेन्द्र ढे़नवाल, वीरेन्द्र शेखावत, मजदूर संघ के श्यामलाल सैनी, सरपंच धर्मराज सैनी, सरपंच जतनकिशोर सैनी, मूलचंद सैनी दीपपुरा, अरूणा सिहाग, सरोज श्योराण आदि मंचस्थ अतिथि रहे।
हैलिपेड पर हुआ सीएम नायब सैनी का स्वागत

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का सरकारी कॉलेज परिसर में बने हैलिपेड पर भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश जाखड़, भाजपा नेता मुरारीलाल सैनी, भाजपा नेता पवन शाह, किसान नेता धन्नाराम सैनी, चेयरमैन रामनिवास सैनी, सरपंच जतनकिशोर सैनी, सरपंच धर्मराज सैनी, भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष नितेश सैनी, पार्षद तेजस छींपा, अंकित शर्मा चिराना आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ व भाजपा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
सभा में ये लोग रहे मौजूद

जनसभा में सरपंच संजू चौधरी सीथल, सरपंच राजेंद्र सैनी बागोरिया की ढाणी, सरपंच उम्मेद कुड़ी सिंगनौर, मदनलाल सैनी पहाड़िला, रामपुरा सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्रकुमार, इंद्रपुरा सरपंच प्रतिनिधि किशोर सैनी, पंसस पवन वर्मा, रामसिंह खेदड़, पार्षद दिनेश सैनी, घनश्याम स्वामी, संदीप कुमार, राधेश्याम रचेता, तेजस छींपा, उमेश कुमावत, महेन्द्र सैनी, पिंकी खारड़िया, पूर्व सरपंच सुप्यार झाझड़िया सोलाना, ककराना सरपंच प्रतिनिधि प्रभातीलाल सैनी, पूर्व जिला मंत्री बबिता राठी, केशाराम जाट, अंकित शर्मा, अंकित पारिक, सरपंच करणीराम वर्मा परसरामपुरा, बाघोली के पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी, पूर्व पंसस साधुराम सैनी, पंसस प्रतिनिधि धन्नाराम सैनी बागोरा, रोहिताश गुर्जर बागोरा, पूर्व जिला पंसस प्रतिनिधि मोहनलाल सैनी किशोरपुरा, पूर्व सरपंच शंभू सैनी किशोरपूरा सहित हजारों भाजपा के पूर्व तथा वर्