झुंझुनूं। हनुमान जन्मोत्सव पर छावनी नरेश बालाजी मंदिर में विशाल लड्डू गोपालजी व ध्वज यात्रा के साथ दो दिवसीय धार्मिक आयोजन शुरू हुआ। सेवा समिति के व्यवस्थापक शशिकांत महमिया ने बताया कि सोमवार को सुबह खेतान मोहल्ला स्थित श्याम मंदिर से लड्डू गोपालजी व ध्वज यात्रा प्रारंभ हुई। जो शहर के राणी सती रोड स्थित चूणा चौक, गांधी चौक, मोदी रोड, कमल हाइट्स से बावलिया बगीची होते हुए नेहरू मार्केट के सामने से पुरानी तहसील होते हुए छावनी बाजार स्थित मंदिर परिसर पहुंची। जहां सभी बाबा के ध्वज प्रेमियों ने बाबा के चरणों में अर्पित कर बालाजी अपनी मनोकामना पूर्ण आशीर्वाद लिया। उसके बाद रिंकी खंडेलिया द्वारा लड्डू गोपाल के कूपनों में से चार लक्की ड्रॉ खोले गए। जिसमें प्रथम पुरस्कार कोमल कुमारी, दूसरा लक्की ड्रॉ रूपल पुरोहित, तीसरा ड्रॉ खुशबू सैनी व चौथा लक्की ड्रॉ इशिका खेतान के नाम से निकला।
इसके अलावा अलग अलग साइज में सजाकर लेकर आई गोपालजी वालों को भी सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मनित किया गया। इस अवसर पर बालाजी महाराज के जन्मोत्सव पर सजीव बाल स्वरूप बालाजी महाराज के हाथों से मिल्क केक काटकर बाबा को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रमोद खांडेलिया, अमिता खंडेलिया, रिंकी खंडेलिया, सुमित अग्रवाल, प्रियंका, नानूराम पंसारी, नंदलाल सोनी, खेमचंद सैन, दिनेश सुरोलिया, अनिल गाडिया, रघुनंदन दर्जी सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य लोग शोभायात्रा के साथ थे। शोभायात्रा का शहर में जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया व जगह जगह धर्म प्रेमियों द्वारा ठंडे पेय जल व पेय पदार्थ की सेवाएं की गई। सेवा समिति द्वारा मंदिर में अखंड सुंदरकांड पाठ प्रारंभ किया गया। जो 24 घंटे चलेगा। दूसरे दिन मंगलवार को पंडित मुकेश महमिया के आचार्यत्व में नवचंडी महायज्ञ होगा। जो सायंकाल तक चलेगा। सायंकाल मंदिर मे बालाजी महाराज का मेला लगेगा।
झड़ाया बालाजी मंदिर में आज लगाएंगे श्रद्धालु धोक, मांगेंगे मन्नत

उदयपुरवाटी। उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव के पास स्थित झड़ाया बालाजी मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जयंती के अवसर पर दूर दराज से आए हुए श्रद्धालु हनुमान जी महाराज के मंदिर में धोक लगाकर मन्नत मांगेंगे। आशीष जांगिड़ एवं विकास जांगिड़ के अनुसार हनुमान जयंती के अवसर पर ही मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दूर दराज से आए हुए श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे। आशीष जांगिड़ के अनुसार हनुमान जयंती पर आयोजित होने वाला धार्मिक कार्यक्रम मंदिर के महंत श्री श्री 108 सीतारामदास महाराज के सानिध्य में आयोजित होगा। हनुमान जयंती को लेकर मंदिर परिसर का अलौकिक फूलों से शृंगार किया गया है।
राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि हनुमान जयंती के अवसर पर चला के पास स्थित ठीकरिया धाम आश्रम से झड़ाया बालाजी मंदिर तक एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें भक्त लोग नाचते गाते झड़ाया बालाजी मंदिर पहुंचेंगे। शोभायात्रा के दौरान अलवर के कलाकारों द्वारा जीवंत झांकियां भी दिखाई जाएगी। समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि धार्मिक कार्यक्रम में आए हुए साधु संतों का भी सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी भक्तजन भंडारे में अवश्य पधारे तथा आगंतुक संत महात्माओं के दर्शन कर पुण्य का लाभ प्राप्त करें साथ में प्रसाद भी ग्रहण करें।