Sunday, March 23, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

हनुमान जन्मोत्सव पर जांगिड़ समाज ने उदयपुरवाटी से किरोड़ी तक निकाली निशान पदयात्रा

उदयपुरवाटी। हनुमान जन्मोत्सव पर जांगिड़ कॉलोनी में स्थित विश्वकर्मा मंदिर से प्रथम निशान पदयात्रा रवाना होकर चूंगी नंबर 3, नई सब्जी मंडी, घूमचक्कर, तिरूपति बालाजी मंदिर होते हुए किरोड़ी बालाजी मंदिर पहुंची। पार्षद सीताराम जांगिड़ ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर पहली बार जांगिड़ समाज के अराध्य देव बालाजी महाराज की निशान पद यात्रा निकाली गई। पदयात्रा में समाज के पुरूष, महिलाएं, युवक, युवतियों ने अपने हाथों में निशान थामें पैदल नाचते-गाते हुए बालाजी महाराज को अर्पण किए। इस दौरान श्रीराम जांगिड़, घनश्याम जांगिड़, दीपक जांगिड़, शंकरलाल जांगिड़, जगदीशप्रसाद जांगिड़, मोतीलाल जांगिड़, कैलाशचंद जांगिड़, विपिन जांगिड़, अशोक जांगिड़, ऋषभ जांगिड़ आदि मौजूद रहे।

नृसिंह दास बालाजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया

मंडी में नृसिंह दास बालाजी मंदिर में पाठ करते श्रद्धालु।

मुकुंदगढ़। मंडी में रेलवे स्टेशन के पास स्थित नृसिंह दास बालाजी मंदिर परिसर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। समाजसेवी रामकुमार सैनी के सानिध्य में पाठ वाचक आशीष कुमार, सुभाष शर्मा तथा सभी भक्तों ने मिलकर बाबा का पाठ किया। बाबा को चूरमे का भोग लगाया, शाम को महाआरती हुई। शाम को भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसादी ली। पंडित दिनेश यादव ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों व सतरंगी लाइटों से सजाया गया। इस मौके पर अजय सैनी, मनीष सैनी, योगेश सैनी, मोनू सैनी, रवि सैनी, सुरेंद्र शेखावत, पालिका अध्यक्ष मनीष चौधरी, पार्षद कपिल सैनी, नरोत्तम चेजारा, प्रेम गुर्जर, प्रमोद पचलांगिया उपस्थित थे।

हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई

घुवालेवाला शिवालय स्थित पंचमुखी बालाजी महाराज

मुकुंदगढ़। घुवालेवाला शिवालय में स्थित पंचमुखी बालाजी महाराज मंदिर में हनुमान जयंती बड़े श्रद्धा के साथ मनाई गई। मंदिर परिसर को आकर्षक मनमोहक फूलों एवं रोशनी से अलौकिक सजावट की गई। मंदिर पुजारी पंडित मनोज सुरोलिया के आर्चात्व में सामूहिक संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ का वाचन किया गया। बालाजी महाराज की छप्पन भोग की झांकिया सजाई गई। शाम को महाआरती कर भोग लगाकर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर घनश्याम सुरोलिया, डॉ. प्रभुदयाल शर्मा, किशनलाल चेजारा, राजकुमार टेलर, संदीप जांगिड़, सोनू टेलर, प्रकाश चेजारा, मूलचंद चेजारा, राकेश ढाका सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।

सुंदरकांड पाठ की चौपाइयों से गूंजा मंदिर प्रांगण
गांव चूड़ी अजीतगढ़ में स्थित श्री ठेलाणा धाम बालाजी मंदिर में भागवत प्रचार सेवा समिति द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विशाल भजन संध्या के साथ श्री सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया। संस्थान अध्यक्ष पं. अनिल मुरारी शर्मा के सानिध्य में पं. गौतम मिश्रा मंडावा ने पाठ का वाचन किया। इस अवसर पर सैंकड़ों हनुमान भक्तों ने भोजन प्रसाद व भजनों का आनंद लिया। पं. राकेश कुमार नरेड़ा चिड़ावा ने हनुमानजी महाराज का अलौकिक शृंगार कर अखंड ज्योत एवं महाआरती की। इस अवसर पर अनिल शर्मा, नरोत्तम गौड़, अमित शर्मा राणासर, चेतन बाबा, चेतन पाराशर, घनश्याम चोटिया, संदीप मिश्रा, पं. बसंत गौड़, बबलू शर्मा, राजकुमार खांडल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। राजकुमार टेलर, प्रेम, गजानंद चोटिया, किशन जांगिड़ ने हनुमानजी महाराज के भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles