Wednesday, February 12, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

स्व. कमलेश दाधीच की तीसरी पुण्यतिथि, बच्चों को बांटे स्कूल बैग्स

बगड़। कस्बे के सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच के भाई कमलेश दाधीच की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर कक्षा एक से पांच तक के स्कूली बच्चों को स्कूल बैग भी बांटे गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंचलनाथ टीले के महंत ओमनाथ महाराज थे। अध्यक्षता विक्रमनाथ महाराज ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप कानोडिया, विक्रम सिंह शेखावत, विनोद झाझड़िया, नरेंद्र दाधीच, रोहिताश्व सिंह शेखावत व प्रमोद रूंगटा थे।

इस मौके पर वक्ताओं ने स्व. कमलेश दाधीच के जीवन पर प्रकाश डाला और उनकी याद में लगातार ऐसे ही सामाजिक सरोकार निभाकर श्रद्धांजलि देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में चेयरमैन गोविंद सिंह राठौड़, पार्षद सुभाष बुंदेला, वीरेंद्र सैनी, मनोहरलाल बरवड़, अरूण निर्मल, ओमप्रकाश बुंदेला, सुरेंद्र सिंह राठौड़, डॉ. दीपक श्योराण, डॉ. उमेश शर्मा, डॉ. गोपाल शर्मा, पूर्व पार्षद सुशील सैनी, करणी सिंह शेखावत, नरेश अड़ीचवाल, वीरेंद्र सिंह राठौड़, राकेश शर्मा, विनोद पुरोहित, सतीश सैनी, मनोहर सोनी, राजेंद्र बरबड़, रामलाल चंदेलिया, दीपक कैंंया, कमलेश चाहर, अशोक अड़ीचवाल, धीरज दाधीच, सुशील पुरोहित, गोपाल स्वामी, मुकेश नरेड़ा, अजय सिंह पार्षद, शैलेंद्र सिंह, योगेंद्र राठौड़, गोपाल ओझा, पुरूषोत्तम शर्मा, गुरूदयाल, जितेंद्र राजपुरोहित, उम्मेद सिंह, पूर्व सरपंच बनवारीलाल, सुभाष अड़ीचवाल, शुभकरण मरोलिया, हरिसिंह शेखावत, दिलीप चंदेलिया, कपिल डांगी, विजेंद्र स्वामी, उम्मेद झाझड़िया, प्रदीप झाझड़िया, लोकेश दाधीच, पवन दाधीच, विजय कानोडिया, राहुल दाधीच, इंद्राज सैनी, संतोष दाधीच, बबिता दाधीच, बिट्टू दाधीच आदि मौजूद थे। अंत में दो मिनट का मौन धारण कर स्व. कमलेश दाधीच को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में पहुंचे लोगों का धन्यवाद भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने जताया। संचालन महेंद्र शास्त्री ने किया।

चिड़ावा मित्र परिषद द्वारा बच्चों को ऊनी वस्त्र बांटे

चिड़ावा के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में बच्चों को ऊनी वस्त्रों का वितरण करते हुए।

चिड़ावा। चिड़ावा मित्र परिषद के तत्वावधान में स्टेशन पर स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले, रैन बसेरों में रहने वाले व अन्य निर्धन बच्चों को ऊनी वस्त्रों का वितरण किया गया। करीब 80 बच्चों को यह वस्त्र बांटे गए। शीतलहर से बचाने के लिए यह कार्य किया गया है। जिसकी सभी प्रशंसा कर रहे है। परिषद अध्यक्ष डॉ. अनिता केएम मोदी ने बताया कि प्रत्येक बच्चे को दो वूलन कैप, जुराब, बिस्किट व चॉकलेट प्रदान की गई। साथ ही उनके साथ ही नया साल मनाया गया। इस मौके पर डॉ. मोदी ने बताया कि परिषद समय—समय पर विभिन्न सामाजिक सरोकार के कार्य करती रहती है। परिषद के तत्वावधान में जनवरी माह से निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का द्वितीय बैच का शुभारंभ किया जाएगा। इस मौके पर कुसूम सूरजगढ़िया, मीनू लाठ, डॉ. कुसूमलता शर्मा, सविता गाड़ोदिया, श्यामा गुप्ता, कविता मोदी, सरोज बाछुका, ऋतु सूरजगढ़िया, अनिता जांगिड़, पूनम शर्मा, संतोष मोदी, बबिता ककरानिया, सुधा सिद्धड़, ऋतु, सरिता आदि मौजूद थी।