नवलगढ़। राजस्थान सरकार स्वास्थ्य विभाग जयपुर की राज्य स्तरीय निरीक्षण टीम ने शनिवार को जिला अस्पताल नवलगढ़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने जिला अस्पातल के मेल व फिमेल वार्ड, आईपीएचएल लैब, डीडीसी स्टोर, लेबर रूम सहित पूरे अस्पताल की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। टीम में शामिल अधिकारियों ने वार्डों में भर्ती मरीजों से भी पूछताछ करके निशुल्क दवाईयों व जांच के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिस पर मरीजों ने अस्पताल से निशुल्क दवाइयों व जांच की व्यवस्था को सही बताया। एमएनडीवाई के स्टेट नोडल अधिकारी डॉ. रामबाबू जायसवाल ने बताया कि जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था अच्छी मिली। जिला अस्पताल की आईपीएचएल लैब बहुत अच्छी हैं। जो कि राजस्थान के कई जिला अस्पतालों के लिए मॉडल साबित हो सकती है।
निरीक्षण टीम ने बताया कि जिला अस्पताल प्रभारी डॉ. सुनील सैनी की ओर से कई समस्याओं के बारे में बताया गया है। जिन पर संज्ञान लेकर सुधार करवाया जाएगा। जिला अस्पताल में रेडियोलोजिस्ट, पैथोलोजिस्ट सहित कई चिकित्सकों के पद रिक्त हैं। जिन पर सरकार को अवगत करवाकर शीघ्र ही नियुक्तियां करवाई जाएंगी। डॉ. रामबाबू जायसवाल ने पीएमओ सुनील को जिला अस्पताल में आपातकालीन स्थिति में 24 घंटे निशुल्क दवा व निशुल्क जांच सुविधा उपलब्ध करवाने सहित व्यवस्थाओं के सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संयुक्त निदेशक डॉ. एसएन धौलपुरिया ने कहा कि जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं सराहनीय हैं फिर भी निरंतर सुधार की आवश्यकता है। निरीक्षण टीम में जयपुर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ. यदुराज सिंह भी शामिल रहे। इस दौरान जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. सुनील सैनी, डॉ. नवलकिशोर सैनी, डॉ. सुरेश भास्कर, रमेशचंद्र शर्मा, नरोत्तम यादव, महेश यादव सहित अनेक चिकित्सकर्मी मौजूद रहे। गौरतलब है कि 24 घंटे दवा का काउंटर खुला रहने से लोगों को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। फिलहाल आपात स्थिति में आने वाले मरीजों को दवा काउंटर बंद होने के बाद दवा नहीं मिलती। उन्हें मजबूरन बाहर के मेडिकल स्टोर से दवा खरीदनी पड़ती है।