नवलगढ़। कस्बे के किसान छात्रावास में बिना भेदभाव के सभी जाति धर्म के विद्यार्थियों को सुविधाएं उपलब्ध करवाना गर्व की बात है। पहले अनेक जातियों के समावेश के साथ किसान समाज एकजुट रहता था। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में एक दूसरे की रड़क निकालने के चक्कर में किसान जातियों में बंट गए। इसलिए रड़क नाम के कीड़े को काबू में रखकर एक दूसरे का सहयोग करते हुए स्वच्छ प्रतिस्पर्धा के साथ आगे बढ़ें। यह बात राजस्थान सरकार में स्वायत शासन एवं नगरीय विकास मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार शनिवार को नवलगढ़ पहुंचे झाबर सिंह खर्रा ने किसान छात्रावास में आयोजित समारोह को को संबोधित करते हुए कही। हालांकि मंत्री खर्रा शनिवार को बिसाऊ जाते समय नवलगढ़ रुके थे।
नवलगढ़ सीकर सीमा पर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया के नेतृत्व में जिप सदस्य बीरबलसिंह गोदारा, सरपंच महावीरप्रसाद भामू, मोहनलाल चूड़ीवाल, फूलचंद सैनी, सुभाष बील, पालिका नेता प्रतिपक्ष जयंती बील, विकेश कुलहरि, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रकाशचंद्र सैनी, चंद्रशेखर मिश्रा, मनोज सोनी, सुनील सामरा सहित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ झाबर सिंह खर्रा का स्वागत किया। इसके बाद किसान छात्रावास जाते समय जगह जगह स्वागत किया। किसान छात्रावास पहुंचते ही मंत्री खर्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद सर्व समाज की ओर से मंत्री झाबरसिंह खर्रा का माल्यार्पण, साफा पहनाकर व भगवान श्री राम-माता सीता का चित्र भेंट कर अभिनन्दन किया गया। उनके साथ आए पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी का भी छात्रावास में स्वागत किया गया। इस अवसर पर कालूराम झाझड़िया, एडवोकेट विद्याधरसिंह जाखड़, बलदेवसिंह थोरी, फौजी नेमीचंद मिठारवाल, जयप्रकाश झाझड़िया, मूलचंद पूनियां, सरपंच फोरम अध्यक्ष भंवरसिंह धींवा, मोहरसिंह दूत पुजारी की ढाणी, बाय सरपंच तारा पूनियां, डीके चौधरी, राहुल सोटवारा, रजनीश पूनियां, सुनील पूनियां, पार्षद हितेश थोरी, कृष्णगोपाल जोशी, गंगाधर सुंडा, रवि कैरू, विजेंद्र सुंडा, प्रकाश पिलानिया, अनिल जाखड़, शीशराम डूडी, नेकीराम पूनियां, रजनीश ढाका, विष्णुकांत रूंथला, महावीर दूदवाल, हरिसिंह जाखड़, विश्वंभर पूनियां, कृष्णकुमार जानूं सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। उमेद सिंह महला ने कार्यक्रम संचालन किया।
मूर्ति लगवाने वाले खुद सोचे, नैतिकता है या अनैतिकता
यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने कोटा के चंबल हेरिटेज रिवर फ्रंट के लिए बनाई गई तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल व दो अन्य की मूर्तियों के मामले में पत्रकारों के सवाल पर बड़ा बयान भी दिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने कहा कि विकास बहुत जरूरी है। विकास में भ्रष्टाचार और अनियमितता की चर्चा होती है। तो वो गलत है। रही बात मूर्तियों की तो मूर्तियां महापुरूषों की लगती है। जिन्होंने अपना सर्वस्त राष्ट्र को अर्पण किया हो। अब कोटा में बनाई गई मूर्तियां नैतिका का प्रश्न है। जिन लोगों ने मूर्तियां लगवाई। वो खुद सोचे की यह नैतिक है या फिर अनैतिक। वे इससे ज्यादा इस मामले में कुछ नहीं कहना चाहते।
यूडीएच मंत्री का मंडावा में किया स्वागत

मंडावा। राजस्थान सरकार के यूडीएच मंत्री झाबरमल खर्रा का शनिवार को बिसाऊ जाते समय बिसाऊ चौराहे पर जिलाध्यक्ष पवन मावंड़िया की अगुवाई में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। यूडीएच मंत्री झाबरमल खर्रा बिसाऊ जाते समय मंडावा में रुके थे। इस दौरान पार्षद सपना शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए सरकारी रोडवेज बसों को मुख्य बाजार होते हुए संचालित करने की मांग की। इस अवसर पर सुशीला सीगड़ा, मंडल अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, डॉ. राजेश बाबल, संदीप शर्मा, कैलाश शर्मा, संजय परिहार, पार्षद संदीप परिहार, नारायण कुमावत, सत्यनारायण शर्मा उपस्थित थे।
मुकुंदगढ़ में खर्रा का हुआ स्वागत
मुकुंदगढ़। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा का मुख्य बस स्टैंड पर स्वागत किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप मुहाल ने मंडी में अवैध अतिक्रमण हटाने व गंदे पानी की निकासी के समाधान को लेकर ज्ञापन दिया। इस अवसर पर इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मनीष चौधरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष विष्णु चौधरी, गौवंश व पुजारी अधिकार रक्षा मंच संस्थापक भास्कर दूलड़, राजेंद्र बुडानिया, सज्जन सिंह, प्रताप सिंह घोडीवारा आदि ने स्वागत किया गया।
स्वायत शासन मंत्री खर्रा का सीगड़ा के नेतृत्व में मंडावा में हुआ स्वागत

झुंझुनूं। स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा का मंडावा पहुंचने पर बिसाऊ चौराहे पर शानदार स्वागत किया गया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुशीला सीगड़ा के नेतृत्व में सहकारी समितियों के पदाधिकारियों व व्यवस्थापकों ने स्वागत किया। इसमें अध्यक्ष महेश सीगड़ा, पूर्व मंडावा सहकारी समिति अध्यक्ष नारायण कुमावत, व्यवस्थापक रामनाथ सिंह, राकेश जांगिड़, नवनीत खीचड़, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार, कपिल कुमार, नंदलाल सिहाग, विजय स्वामी सहित अनेक सहकार बंधु व भाजपा समर्थक उपस्थित रहे।