Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

स्टे के बावजूद तहसीलदार व कार्यवाहक ईओ ने जारी कर दिया पट्‌टा, अब केस दर्ज

सूरजगढ़। तहसीलदार स्वाति झा पर स्थगन आदेश होने के बावजूद नगरपालिका में कार्यवाहक ईओ रहते हुए कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने की नीयत से नियम विरुद्ध कुटरचना कर पट्टे जारी करने के आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की गई है। जिसे पुलिस ने परिवाद दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पीड़ित शेर सिंह मेघवाल के मुख्तियार रहीश कुरैशी ने जरिए मुख्तारनामा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि तहसीलदार स्वाति झा, कनिष्ठ लिपिक राहुल शर्मा, जेईएन नितेश ने षड़यंत्रपूर्वक उसकी जमीन के चार आदमियों के पक्ष में पट्टे जारी कर दिए कुरैशी ने बताया कि स्थगन आदेश की सूचना लिखित में तहसीलदार स्वाति झा को दिए जाने के बावजूद भी भूरासर का बास निवासी संदीप मांजू, प्रदीप मांजू पुत्र रामसिंह जाट, कुशलपुरा निवासी दरिया सिंह पुत्र रामस्वरूप जाट, भावठड़ी निवासी पंकज पुत्र रणसिंह मेघवाल के पक्ष में पट्टे जारी कर दिए। मामले को लेकर सूरजगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।

इनका कहना है…

”शेरसिंह पुत्र हुक्माराम मेघवाल के मुख्तियार रहीश कुरैशी द्वारा थाने में तहसीलदार एवं तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी स्वाति झा, कनिष्ठ लिपिक राहुल शर्मा, जेईएन नितेश, भूरासर का बास निवासी संदीप मांजू, प्रदीप मांजू पुत्र रामसिंह जाट, कुशलपुरा निवासी दरिया सिंह पुत्र रामस्वरूप जाट, भावठड़ी निवासी पंकज पुत्र रणसिंह मेघवाल के विरुद्ध परिवार पेश हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।
— सत्यप्रकाश, सहायक थानाधिकारी, सूरजगढ़

बुहाना बिजली विभाग के एईएन व जेईएन निलंबित
बुहाना के बिजली विभाग के एईएन व जेईएन को निलंबित कर दिया है। निलंबनकाल में दोनों अधिकारियों का मुख्यालय भीलवाड़ा रहेगा। अजमेर डिस्कॉम के सचिव एनएल राठी ने आदेश जारी किए हैं। बता दें कि बुहाना बिजली विभाग के एईएन सुभाष मीणा व जेईएन महेश कुमार को निलंबित कर दिया गया हैं। निलंबन काल के दौरान दोनों अधिकारियों को मुख्यालय भीलवाड़ा रहेगा।

हादसे में चार घायल, लगा जाम

दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार।

मुकुंदगढ़। कस्बे के मंडावा मोड़ पर बुधवार दोपहर को मंडावा की तरफ से आ रही वेगनर कार और मुकुंदगढ़ की तरफ से जा रहा ट्रक ट्रोला में भिड़ंत हो गई। जिससे चार जनें घायल हो गए। वहीं मौके पर जाम लग गया। जिससे आम राहगीरों को परेशान होना पड़ा। पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। वेगनार कार में पांच जने में से नवलड़ी निवासी संतरा देवी (60), कमला देवी (55), हरिसिंह मीणा (35) व मुकुंदगढ़ निवासी सोनू देवी (45) घायल हो गई। घायलों को स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बड़ी दुर्घटना होती होती बची है। दुर्घटना से एक कदम दूरी पर ट्रांसमीटर लगा हुआ था। जो बड़ा हादसा होते बाल बाल बचा। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को थाने पर लाकर सुरक्षित रखा। जांच शुरू की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles