मंड्रेला। इलाके के जाखड़ा गांव के सरकारी स्कूल के पहली कक्षा के एक बच्चे की आंख में सहपाठी के पेन से लगी चोट के मामले में एक बार फिर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इससे पहले जब सात मार्च को प्रदर्शन किया था, तब पुलिस की मौजूदगी में स्टाफ ने बच्चे के इलाज का पूरा खर्च उठाने की हां भरी थी, लेकिन अब जब बच्चे का जयपुर में ऑपरेशन हुआ तो वे मुकर गए। इस बात का पता चलने पर ग्रामीण आक्रोश हो गए और स्कूल पहुंच गए। बुधवार को एक बार फिर ग्रामीणों ने जाखड़ा के स्कूल में प्रदर्शन किया। उन्होंने जाखड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया। हालांकि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व ग्रामीणों के बीच हुई वार्ता के बाद ताला खोल दिया गया।
पहले भी की थी तालाबंदी
मामले को लेकर ग्रामीणों ने गत 7 मार्च को भी स्कूल पर तालाबंदी की थी। उस समय सीबीईओ कैलाशचंद्र शर्मा, स्कूल स्टाफ व ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई थी। इसमें स्कूल स्टाफ ने उचित मुआवजा देने की बात कही लेकिन बाद में मुआवजा देने से मना करने पर बुधवार को फिर से ताला लगा कर प्रदर्शन किया गया।
ग्रामीणों से हुई वार्ता
स्कूल पर पुन: ताला जड़ने की सूचना पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मनोज ढाका मौके पर पहुंचे। स्कूल स्टाफ सहित जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई। इसमें फिर से मुआवजा दिलाने की बात पर सहमति बनने के बाद स्कूल का ताला खोल दिया गया। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य रोहिताश धांगड़, शीशराम धत्तरवाला, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विनोद सिंह निर्वाण, रामनिवास लाम्बा, हरि सिंह धत्तरवाल, उमेश डूडी भूकाना, योगेश हलवान पिलानी,राजा पूनिया सुलतान, शीशराम घुमनसर, धर्मवीर अलीपुर आदि मौजूद थे।
यह है मामला
दरअसल गत 22 फरवरी को कक्षा एक के छात्र दीपक कुमार पुत्र सत्यवीर सिंह के दूसरे छात्र ने आंख में पेंसिल की मार दी। इससे उसकी आंख में गंभीर चोट आई। उसका जयपुर में इलाज चल रहा है। इलाज के दौरान उसकी दूसरी आंख में भी इंफेक्शन हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि छात्र के चोट लगने पर भी उसे स्कूल में बैठाया रखा व घर वालों को सूचना तक नहीं दी।
इनका कहना है…
स्कूल खुलने से पहले ही ताला लगाकर स्टाफ व बच्चों को स्कूल में नहीं घुसने देने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा। एक छात्र की आंख में चोट की वजह से ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला लगा रखा था। सरकारी सहायता के साथ स्कूल स्टाफ की ओर से उचित मुआवजा देने पर सहमति बन गई है। अगले दो दिन में यह कार्य हो जाएगा।
-मनोज ढाका, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी