उदयपुरवाटी। नगरपालिका के पार्षद अजय तसीड़ ने गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस पर कस्बे के पांच बत्ती पर स्थित सरकारी स्कूल में पालिका की और से बच्चों को मिठाई बांटने पर एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग का है तो बच्चों को मिठाई भी शिक्षा विभाग ही वितरित करे। उन्होंने कहा कि अन्य स्कूलों में भी शिक्षा विभाग ही मिठाई का खर्च वहन करता है, या फिर भामाशाहों से मदद ली जाती है। यहां उलटा हो रहा है। इस पर रोक लगाई जानी चाहिए।
इससे पहले नगरपालिका का आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 71 करोड़ 23 लाख रुपए का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष एडवोकेट रामनिवास सैनी ने उपस्थित सभी सदस्यों से आगामी वित्तीय वर्ष के लिए प्रस्तावित बजट पर आपत्ति के बारे में पूछा तो सभी सदस्यगणों ने सर्वसम्मति से वित्तीय वर्ष के लिए प्रस्तावित बजट को सर्वसम्मति से पास कर दिया। इस दौरान प्रतिपक्ष नेता पार्षद राजेंद्र ढेनवाल ने कहा कि किस-किस वार्ड में कितना कितना विकास खर्च के लिए बजट खर्च किया गया। उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जाए। जिस पर नगर पालिका ईओ वर्षा चौधरी ने कहा कि आपको इसकी जानकारी दी जाएगी।
इस दौरान पार्षद अजय तसीड़ की ओर से कहा गया कि पांच बत्ती पर स्थित सरकारी स्कूल में 26 जनवरी व 15 अगस्त पर मिठाई के लिए राशि नगर पालिका खर्च करती है। जबकि शिक्षा विभाग को मिठाई के लिए राशि खर्च करनी चाहिए। लेकिन नगरपालिका के बोर्ड के सदस्यों को मंच पर नहीं बैठाया जाता। जिसको लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए नगरपालिका की ओर से दी जाने वाली मिठाई के लिए राशि बंद करने की मांग की है।
वहीं पिछले काफी समय से उदयपुरवाटी नगर पालिका में जेईएन की पोस्ट खाली है। जिससे नगरपालिका में होने वाले कई कार्य रुके हुए हैं। जिससे नगरपालिका में काम करवाने वाले वार्डवासी व विभाग अधिकारियों व कर्मचारियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान नगर पालिका पार्षद शीशपाल सैनी ने मांग करते हुए एक नगरपालिका की भूमि में इलेक्ट्रॉनिक मोक्ष घर बनाने का प्रस्ताव रखा।
इस दौरान नगर पालिका की बजट बैठक में पालिकाध्यक्ष रामनिवास सैनी, नगरपालिका ईओ वर्षा चौधरी, पार्षद राजेंद्र मारवाल, मोहम्मद अब्दुल अजीज कच्छावा, पार्षद संदीप सोनी, शिवदयाल स्वामी, श्यामलाल सैनी, अजय तसीड़, शिवकरण सैनी, माहिर खान, सीताराम जांगिड़, घनश्याम स्वामी, पूर्व अध्यक्ष रूड़मल सैनी, तेजस छींपा, महेश कुमार, ज्योति सैनी, ललित सैनी, शिवप्रसाद चेजारा, मधु सैनी, किरण सैनी, लक्ष्मी सैनी, इंदिरा देवी, शारदादेवी, पिंकीदेवी, दिनेशकुमार, गोविंद वाल्मिकी, राजेंद्र ढेनवाल, घनश्याम स्वामी, सहित नगर पालिका सभी सदस्य मौजूद थे।