Jhunjhunu Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
- Advertisement -
चिराना, 21 जुलाई।
कस्बे की निकटवर्ती ग्राम पंचायत बागोरिया की ढाणी की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भानावाली के क्रमोन्नत होने व विद्यालय के उत्कृष्ट परिणाम के लिए पंचायत के सरपंच राजेन्द्र सैनी नेतृत्व में ग्राम के प्रबुद्ध लोगों के द्वारा समस्त विद्यालय स्टाफ को मुंह मीठा करवाकर उनका स्वागत किया गया एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा का आभार व्यक्त किया। विद्यालय में नई अध्यापिका के आगमन पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत भी किया गया। विद्यालय की पूर्व छात्रा अंजू सैनी पुत्री गोपालराम सैनी के जिला मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर उन्हें मिठाई खिलाई गई। साथ ही विद्यालय में पानी की कमी को देखते हुए। इसके समाधान के लिये पंचायत की ओर से समर्सिबल पम्प लगाया गया। ताकि पानी की मूल समस्या से निजात मिल सके। आगंतुक के स्वागत के अवसर पर एवं गुरुजनों द्वारा उत्कृष्ट परिणाम देने से सभी ग्रामवासियों विद्यालय परिवार का तहे दिल से स्वागत किया और कहा विद्यालय के विकाश में सैदव तत्पर रहेंगे। इस मौके पर वार्ड पंच परमेश्वर, वार्ड पंच फूलचंद सैनी, प्रधानध्यापक रामगोपाल सैनी, पीईईओ राजपाल गोदारा, गोपाल ड्राइवर, सुरेश सैनी, सुरेन्द्र मीणा, सुनील सैनी, लोकेश सैनी, मनोज सैनी, राजेश, अर्जुनलाल व छित्तर मिस्त्री आदि लोग मौजूद थे।
- Advertisement -