Sunday, February 9, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

सोशल एक्टिविटी : 20वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 65 यूनिट का हुआ रक्तदान

पिलानी। जन कल्याण युवा संस्था शाखा पिलानी के द्वारा 20वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सुबह साढ़े नौ बजे बिरला सार्वजनिक अस्पताल के निदेशक डॉ. मधुसुदन मालानी तथा पिलानी सीआई नारायण सिंह ने किया। दोपहर को सम्मान और समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसके अतिथि आचार्य पंडित राजकुमार शर्मा सिद्धगुरु आश्रम सिद्धनाथ महादेव टोंक, शिवरतन गोदारा उप- अधीक्षक (आरपीएस) चिड़ावा, श्रवण शर्मा जयपुर, कर्नल शौकत अली और दिनेश चंद्र भार्गव रिटायर्ड आरएएस थे। कार्यक्रम में रवि गोयल अंबाला से आए और उन्होंने 55वीं बार रक्तदान किया। इस संस्था में उन्होंने 20वीं बार लगातार रक्तदान किया।

स्वैच्छिक  रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संरक्षक पवन जखोड़ियां, महासचिव डॉ. अशोक वर्मा, डॉ. हरिसिंह सांखला, संस्थान अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार जांगिड़, मुरली मनोहर शर्मा, धर्मेंद्र सिंह शेखावत, डॉ. रणजीत सिंह यादव, डॉ. भूप सिंह, तेजपाल सैनी, कपिल शर्मा, अनिल नायक, श्रवण राम अंचरा, मनोज शर्मा, डॉ. जितेश बिश्नोई, लोकेश शर्मा, रजत नौवाल, अजीत सिंह शेखावत, पुनीत शर्मा, निशु जांगिड़, प्रदीप शर्मा, नरेश शर्मा, उत्पल शर्मा, सुनील जांगिड़, जय किशन जांगिड़, मनीष जांगिड़, नितिन पाठक, नरेंद्र शर्मा, प्रदीप, हितेश, टिंकू आलड़िया, ओमप्रकाश जांगिड़, परमेश्वर जांगिड़, सूर्याकांत, उमेश, प्रशांत, डॉ. राजेश नांगलिया, प्रवीण पाड़िया, देवेंद्र राजावत, रविंद्र शर्मा, राजेंद्र सिंह शेखावत, रवि गोयल, पुष्कर अंचरा, विक्की लोहरा, राकेश शेखावत, प्रदीप, अभय हरलालका, शोभित डागा, संदीप शर्मा, फियाज अली आदि उपस्थित थे।

विवाह परिचय सम्मेलन‌ में 75 बायोडाटाओं का हुआ पंजीकरण

वैवाहिक परिचय सम्मेलन में मौजूद अग्रबंधु।

झुंझुनूं। अग्रवाल युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन अग्रसेन भवन झुंझुनूं में संपन्न हुआ। संयोजक श्यामसुंदर जालान ने बताया कि परिचय सम्मेलन में 22 युवक एवं 6 युवतियों के बायोडाटा आए एवं सोशल मीडिया व्हाट्सएप द्वारा 33 युवक 14 युवतियों के बायोडाटा आए। कूल 75 बायोडाटा पंजीकृत हुए। बायोडाटाओं पर चर्चाएं करके आदान-प्रदान किया गया। सम्मेलन में पवन कुमार खेतान, अशोक कुमार तुलस्यान, सीताराम केडिया, रामावतार अग्रवाल, कांतिप्रसाद खेतान, सुरेश कुमार अग्रवाल, कैलाश चंद्र पोद्दार, श्रीप्रकाश अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, महेश कुमार अग्रवाल, विश्वनाथ अग्रवाल, संतोष देवी, वंदना अग्रवाल, मोनिका, रामगोपाल, एवं काफी संख्या में अग्रबंधु गणमान्य जन एकत्रित हुए।

मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान ने सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की

मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान की बैठक में मौजूद लोग।

झुंझुनूं। मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान की अंबेडकर पार्क में बैठक हुई। जिला संयोजक रामनिवास भूरिया एवं मीडिया प्रभारी सीताराम बास बुडाना ने बताया कि बैठक में नवंबर में आयोजित महासम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम की समीक्षा की गई। स्वर्गीय बीएल चिरानिया के जयंती समारोह को अंबेडकर पार्क झुंझुनूं में छह फरवरी को मंगलवार शाम को 5 बजे मनाने का निर्णय लिया गया तथा सामाजिक जागरूकता सहित अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में शिवप्रसाद महरिया, हरिराम, मदनलाल, ओमप्रकाश भूरिया, विद्याधर, प्रो. जयलाल सिंह, महेश कुमार मेघवाल, अनिल कुमार मेघवाल एवं इंद्राज सिंह भूरिया इत्यादि मौजूद रहे।

Previous article