Wednesday, February 12, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

सोनासर गांव के सरकारी स्कूल में पानी की टंकी के पास दौड़ रहे करंट से बच्चे की मौत

झुंझुनूं। सोनासर गांव के सरकारी स्कूल में पानी की टंकी के पास बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। मामला धनूरी थाना क्षेत्र सोनासर गांव का है। मृतक कार्तिक खेतड़ी का रहने वाला था। वह ननिहाल आया हुआ था। कार्तिक बुधवार सुबह अपने साथियों के साथ सोनासर की राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल में गया था। इसी दौरान हादसा हो गया। धनूरी थाने के एएसआई संत कुमार ने बताया कि बच्चे की करंट लगने से मौत हुई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बच्चे के मामा संजय कुमार की ओर से रिपोर्ट दी गई है। मामले की जांच कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार कार्तिक स्कूल में बच्चों के साथ खेल रहा था। इस दौरान पानी पीने के लिए टंकी के पास गया। टंकी के पास पानी की मोटर लगी हुई थी। इस दौरान कार्तिक मोटर के तार को छू गया और उससे करंट की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह अचेत होकर गिर गया। हादसे के बाद स्कूल स्टाफ बच्चे को झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद मासूम का शव परिजन को सौंपा गया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। सूचना मिलने पर मोके पर जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों को स्कूल में बंद कर बाहर ताला जड़ दिया। बाद में पुलिस ने समझाइश कर ताला खुलवाया।

नयासर में हुई चोरी के मामले में ग्रामीण पहुंचे थाने, पीड़िता ने कहा-आग लगाकर दे दूंगी जान

सदर थानाधिकारी से मिलने आए नयासर गांव के लोग।

झुंझुनूं के सदर थाना इलाके के नयासर गांव में 28 जून को हुई 60 लाख रूपयों की चोरी के मामले में बुधवार को पीड़ित परिवार के साथ ग्रामीण सदर थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मामले का खुलासा नहीं किया है। जबकि अज्ञात चोर घर में एक प्लास्टिक के कट्टे में रखे 60 लाख रूपए नगद चुरा ले गए। चोरी के बाद तनाव में आई पीड़ित महिला सुनिता ने कहा कि यदि पुलिस ने खुलासा नहीं किया तो वह एसपी कार्यालय के बाहर आग लगाकर जान दे देगी। हालांकि ग्रामीणों ने बताया है कि आज उनकी पुलिस के साथ वार्ता हुई है। जिसमें पुलिस ने उन्हें आश्वस्त किया है कि जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करेंगे। ग्रामीणों को पुलिस ने बताया है कि इस मामले में पुलिस ने 11 संदिग्ध लोगों को डिटेन किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही खुलासा होगा। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस यदि जल्द खुलासा नहीं करती है। तो आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर सहदेव कस्वां, सुमेर झाझड़िया, श्रीचंद कस्वां, बनवारी कस्वां, पवन शर्मा, इमरान बड़गुर्जर, पंकज शर्मा, राजेंद्र कस्वां, सुमेर कस्वां, बाबूलाल मेघवाल, रोहिताश्व फौजी, सुरेश कस्वां, अमीलाल कस्वां, विनोद शर्मा, रामस्वरूप डांगी, कमल कस्वां, आशीष कस्वां, सुनिता कस्वां आदि मौजूद थे।