Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

सूर्य सप्तमी महोत्सव पर रोशनी से जगमगाएगा लोहार्गल का सूर्य मंदिर

उदयपुरवाटी। निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में आगामी 16 फरवरी को सूर्य नारायण मंदिर परिसर में सूर्य सप्तमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। सूर्य सप्तमी महोत्सव पर भगवान सूर्य नारायण का बंगाली अलौकिक फूलों से शृंगार किया जाएगा। लोहार्गल सूर्य मठ के पीठाधीश्वर जगतगुरु महंत स्वामी अवधेशाचार्य महाराज ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सूर्य सप्तमी महोत्सव 14 फरवरी सुबह 9:15 बजे सूर्य ध्वज पूजन के साथ कार्यक्रम का आगाज शुरू होगा।

अवधेशाचार्य महाराज के अनुसार 16 फरवरी को सूर्य महाभिषेक 7:15 बजे, तत्पश्चात सुबह 9:15 बजे 56 भोग झांकी का आयोजन किया जाएगा। वहीं 11:15 बजे सूर्य महा आरती होगी। जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालु भाग लेंगे। सूर्य सप्तमी महोत्सव पर सुप्रसिद्ध भजन गायककारों द्वारा भजनों की रसगंगा भी प्रवाहित की जाएगी।  भंडारे का आयोजन भी होगा। जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे। सूर्य सप्तमी महोत्सव को लेकर लोहार्गल सहित आसपास के गांव में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।

पचलंगी में द्वारकेश्वर महादेव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 14 को

आशीर्वाद लेते हुए गोयल परिवार के सदस्य।

उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में आगामी 14 फरवरी को स्वर्गीय द्वारकाप्रसाद गोयल की स्मृति में द्वारकेश्वर महादेव मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों की विद्वान पंडितों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा करवाई जाएगी। पचलंगी गोयल परिवार के तत्वावधान में आयोजित होने वाला धार्मिक कार्यक्रम संतों के समागम में आयोजित होगा। राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष व धर्मप्रेमी मदनलाल भांवरिया ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि 13 फरवरी को मंदिर परिसर में भजनों की रस गंगा प्रवाहित होगी।

भांवरिया के अनुसार स्वर्गीय द्वाराकाप्रसाद गोयल ने पचलंगी में समाजसेवा के अनेकों कार्य करवाए थे। जिन्हें आज भी पचलंगी की जनता तहेदिल से याद करती है। द्वारकेश्वर महादेव मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर साधु संतों को व घर-घर निमंत्रण पत्र एवं पीले चावल वितरित किए जा रहे हैं। स्वर्गीय द्वारकाप्रसाद गोयल के पुत्र मनोज कुमार गोयल ने बलदेव दास महाराज को निमंत्रण पत्र भेंट किया एवं कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया। 14 फरवरी को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भंडारे का भी आयोजन होगा। पचलंगी में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम को लेकर इन दोनों तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।

बाबा मगनदास दास की बरसी पर जागरण व भंडारा हुआ

डूमरा में बाबा मगनदास की बरसी पर भंडारे में प्रसाद लेते हुए।

मुकुंदगढ़। डूमरा में बाबा मगनदास की बरसी पर जागरण व भंडारा हुआ। बाबा मानदास आश्रम के महंत बीरबल दास महाराज ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष की बाबा मगनदास महाराज की बरसी पर रात्रि जागरण व भंडारे का आयोजन हुआ। चौदस को रात्रि जागरण हुआ और अमावस्या के दिन भंडारा संपन्न हुआ। धार्मिक कार्यक्रम में मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे लाइटों से सजाकर मगनदास महाराज को छप्पन भोग लगाया गया। इस दौरान भंडारे में श्रद्धालुओं ने बाबा को धोक लगाकर प्रसादी ग्रहण की। बड़ी संख्या में भक्त और सेवक मौजूद रहे।