चिड़ावा। विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी का विशाल मेला चल रहा है। खाटू श्याम मंदिर के शिखर पर सूरजगढ़ का प्राचीन निशान चढ़ाया जाता है। जो वर्ष भर शिखर पर लहराता है। सूरजगढ़ से खाटू धाम के लिए रवाना हुए निशान का शुक्रवार शाम चिड़ावा पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कई स्थानों पर निशान की पूजा की गई। चिड़ावा के नागरिकों ने श्याम बाबा के प्राचीन निशान के दर्शन कर श्यामभक्त हजारीलाल सैनी से श्याम भक्तों ने आशीर्वाद लिया। श्री श्याम के रंग में रंग गया था। श्याम सरकार की जय हो, शीश के दानी की, हारे के सहारे की, तीन बाण धारी की जय हो से आकाश गूंज रहा था। कदम कदम पर महिलाएं, पुरुष, बच्चे, और युवा बाबा के निशान पर पुष्प वर्षा कर स्वागत कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि सूरजगढ़ का यह प्राचीन निशान 375 वर्ष से खाटू श्याम मंदिर के शिखर पर चढ़ाया जाता है। इस बार 376वां निशान बारस को चढ़ाया जाएगा। महा पदयात्रा रात्रि 8:15 पर नगर मंडल अध्यक्ष के निवास वर्मा भवन पर पहुंचने पर भव्य स्वागत एवं पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर झंडीप्रसाद हिम्मतरामका परिवार, डॉ. बीएल वर्मा, पार्षद मदन डारा, मोहनलाल, सोहनलाल, देवेंद्र वर्मा, सरजीत बुगालिया, कपिल कोठारी, अभिलेख धनखड़, राधेश्याम वर्मा, बुकिंग बाबू उम्मेदसिंह, पितराम गोयल सहित सभी भक्तों ने निशान यात्रा का स्वागत पूजा कर आशीर्वाद लिया।
कोलसिया मे खाटू श्याम पदयात्रा रवाना हुई
कोलसिया। कोलसिया से खाटूश्याम के लिए 28वीं पदयात्रा शनिवार को रवाना हुई। श्री श्याम मित्र मंडल ने बताया कि सुबह 6 बजे पदयात्रा खाटू श्याम मंदिर से लेकर मैन चौक गुवाड़ होते हुए खाटूधाम के लिए रवाना हुई। महिला-पुरूष श्याम बाबा के निशान लेकर भजनों पर झूमते यात्रा के साथ चल रहे थे। जगह जगह यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। इस अवसर पर रामस्वरूप शर्मा, दिनेश शर्मा, पंकज, सीताराम कुमावत, राकेश कुमावत, नंदलाल दूत, सुरेंद्र शर्मा, रमेश शर्मा, मुकेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, राकेश शर्मा, रवि, ताराचंद कुमावत, दिनेश, संजू सोनी, दिनेश कुमावत, रामकुमार दूत, कुलदीप कुमावत, राजाराम कुमावत आदि ग्रामीण मौजूद थे।
मुकुंदगढ़ मंडी से खाटू धाम के लिए डाक ध्वजा पदयात्रा का जत्था रवाना

मुकुंदगढ़। खाटू धाम मेले के लिए श्याम बाबा के डाक ध्वजा निशान पदयात्रियों का जत्था रवाना हुआ। बालाजी जन जागरण समिति के मनोज पोरवाल ने बताया कि मुकुंदगढ़ मंडी लक्ष्मणगढ़ रोड पर स्थित संकट मोचन बालाजी मंदिर से खाटू श्याम जी की डाक ध्वजा पदयात्रा में केसरिया निशानों की पूजा के साथ भजन गाते रवाना हुए। इस अवसर पर गोविंद जांगिड़, जितेंद्र दूलड़, दिनेश जांगिड़, मुरारी शर्मा, शीशराम, मुकेश डोटासरा, मुकेश पोरवाल, रविंद्र डोटासरा, सुलतान टेलर, माधव पोरवाल, शीतल पोरवाल, जयेश जांगिड़ सहित श्याम भक्त मौजूद रहे।