Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

सीमेंट कंपनियों के लिए प्रस्तावित रेल लाइन निरस्त कराने के लिए सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती से मिले किसान

खिरोड़। बेरी एवं धर्मशाला ग्राम पंचायत के किसानों ने सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती को ज्ञापन देकर श्री सीमेंट कंपनी गोठड़ा के लिए प्रस्तावित रेलवे लाइन को निरस्त करवाई जाने की मांग की है। जय किसान आंदोलन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती से मिला एवं सीमेंट कंपनी के लिए प्रस्तावित रेलवे लाइन को निरस्त करवाई जाने की मांग का ज्ञापन भी सौंपा। किसानों ने सांसद को दिए ज्ञापन में बताया कि इस रेलवे लाइन के लिए करीब 10 वर्ष पहले भी सर्वे किया गया था। जिसमें मात्र 40-50 किसानों की जमीन ही अधिग्रहण एरिया में आ रही थी।

मगर अब दोबारा सर्वे करवाया गया। जिसमें करीब 1000 से भी अधिक किसानों की जमीन को अधिग्रहण किए जाना प्रस्तावित हुआ है। किसानों ने सांसद को दिए ज्ञापन में बताया कि हमारे खेतों में से रेलवे लाइन निकाली जाने से किसानों के काफी परिवार बर्बाद हो जाएंगे। किसानों ने बताया कि रेलवे लाइन निकाली जाने से जहां किसानों की जमीन तो अधिग्रहित की जा रही है। साथ ही उनके लघु उद्योग धंधे भी बंद हो जाएंगे। जिससे किसानों के सामने परिवार का पालन पोषण करने का संकट भी खड़ा हो जाएगा। किसानों ने सांसद को एक स्वर में बताया कि हम रेलवे लाइन के लिए जमीन नहीं देंगे।

सांसद को ज्ञापन देने वालों में सज्जन रुंदला, मनोज कुमार सैनी, मामराज मूंड, मेघाराम राहड़, रिछपाल सिंह भास्कर, रामावतार सैनी, रामरतन सैनी, पाबूदान सिंह, सत्यप्रकाश जोशी, रोहिताश रुंदला, कन्हैयालाल सैनी, महेश सैनी, शिवपाल सैनी सहित काफी संख्या में किसान शामिल थे।

किसान बोले-नहीं डालने देंगे रेलवे लाइन

गौरतलब है कि सीमेंट कंपनियों के लिए रेल लाइन डालने को लेकर किसान लंबे समय से विरोध जता रहे हैं। किसानों का कहना है कि वे किसी भी सूरत में रेल लाइन नहीं डालने देंगे। रेल लाइन डालने से उनकी जमीन तो जाएगी, साथ ही उनके लघु उद्योग धंधे भी चौपट हो जाएंगे। इसलिए जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक वे अपने खेतों में नहीं घुसने देंगे।