झुंझुनूं। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक उम्मेदसिंह महला ने राउमावि भूरासर का बास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य शीशराम खीचड़ खुद प्रातः 10 बजकर 40 मिनट तक बिना प्रार्थना पत्र के अनुपस्थित पाए गए। इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी महला ने बताया कि प्रधानाचार्य के साथ विद्यालय के तीन स्टाफ अनुपस्थित पाए गए। साथ विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर भी कमजोर होने पर स्टाफ को फटकार लगाई। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान स्कूल में 89 विद्यार्थियों के नामांकन में से कुल 11 विद्यार्थी मौके पर मिलें। साथ ही पाया गया कि एक कक्षा में दो-दो क्लासें चल रही थी। जिस पर एडीईओ ने नाराजगी जताई। इसके अलावा विद्यालय के कुल 16 के स्टाफ में आधा ही मौके पर मिला। इस दौरान एडीईओ ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों की सूची उच्च अधिकारियों को भेज दी गई जिन पर कार्रवाई की जाएंगी।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सर्वा ने निरीक्षण में करवाया खुद का बीपी-शुगर जांच

झुंझुनूं। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान धनूरी में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। डॉ. सर्वा ने धनुरी में आयोजित शिविर में पहुंच कर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। शिविर में आयुष्मान कार्ड बनवाने, 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगो की गैर संचारी रोग बीपी सुगर की जांच करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने स्वयं ने शिविर में अपना बीपी सुगर और एचबी चैक करवाया। इससे पूर्व उन्होंने पीएचसी धनुरी का विजिट कर मंगलवार को आयोजित शक्ति दिवस गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर डेवलपमेंट पार्टनर के रीजनल कॉर्डिनेटर मालसिंह चारण भी मौजूद रहे।
संभागीय आयुक्त ने देखी मतदान केंद्रों की व्यवस्थाएं, दिए निर्देश

झुंझुनूं। लोकसभा चुनाव काे देखते हुए संभागीय आयुक्त डॉ. मोहनलाल यादव ने झुंझुनूं व पिलानी विधानसभा क्षेत्रों के कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित बीएलओ से मतदाता सूची में संशोधन के लिए चलाए जा रहे अभियान पर चर्चा की व फीडबैक लिया। उन्होंने झुंझुनूं पंचायत समिति परिसर , परमवीर पीरू सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जिला परिषद परिसर तथा शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बूथों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने पिलानी के साबू कॉलेज में बनाए गए बूथों का जायजा भी लिया। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों को मतदाता सूची साफ-सुथरी एवं त्रुटि रहित करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुरारी लाल शर्मा व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कविता गोदारा भी साथ थी।