Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

सीकर-कोटा से किसी मायने में कम नहीं चिड़ावा, जेईई मैन्स में एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एमडीसीएल फाउंडेशन बैच के 80 में से 46 विद्यार्थी हुए सफल

चिड़ावा। बात चाहे इंजीनियर बनने की हो या फिर डॉक्टर। अब झुंझुनूं का चिड़ावा भी सीकर से किसी मायने में कम नहीं है। जी, हां यह कर दिखाया है हाज ही में जारी हुए जेईई मैन्स के परिणाम ने। जिसमें झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे की एमडी ग्रुप आॅफ एजुकेशन के एमडीसीएल फाउंडेशन बैच के विद्यार्थियों ने और शिक्षकों की मेहनत ने।

दरअसल जेईई मैन्स के परिणाम में इस बैच के 80 में से 46 विद्यार्थियों ने सफलता पाई है। इनमें टॉपर रहे अमित झाझड़िया ने रिकॉर्ड तोड़ 99.52 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं। जो कोटा और सीकर के नामचीन इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से कहीं कम नहीं है। अमित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता—पिता के अलावा स्कूल के चेयरमैन सुनिल डांगी और शिक्षकों की टीम को दिया है। अमित ने बताया कि सुनिल सर की बेहतर गाइडेंस और पढाई के कारण ही वह अपने सपनें को पूरा करने की ओर अग्रसर है।

इस मौके पर चेयरमैन सुनिल डांगी ने बताया कि अमित झाझड़िया पुत्र नरेंद्र कुमार के अलावा रश्मि मित्तल पुत्री विवेक मित्तल 99.01, पायल शर्मा पुत्री बाबूलाल शर्मा 98.75, जयश्री सोनी पुत्री उमाशंकर सोनी 98.67, रोहित पुत्र कृष्ण यादव ने 12वीं के साथ 98.49, हिमांशु सैनी पुत्र श्रवण सैनी ने 12वीं के साथ 96.92 व मुस्कान पुत्री प्रमोद कुमार 95.85 परसेंटाइल के साथ  परीक्षा को क्रेक किया है। इस अवसर पर चैयरमेन सुनील कुमार डांगी, श्रीमती समित डांगी व मैनेजमेंट सदस्यों ने विद्यार्थियों व अभिभावकों का तिलकार्चन व साफा बांध कर सम्मान किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों के सम्मान में शहर के मुख्य मार्गों से डीजे की धुन पर विजयी जुलूस  निकाला गया। जिसका शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा जगह जगह स्वागत किया गया।

सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, अध्यापकों एवं एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन सुनील कुमार डांगी के कुशल मार्गदर्शन व नियमित अध्ययन को दिया है। एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन अपने कुशल प्रबंधन, संस्कारमय वातावरण व शैक्षणिक नवीन अनुसंधानों के माध्यम से नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। वर्तमान में आईआईटी, नीट, जेट, आईसीएआर व बीएचयू की तैयारी के लिए कक्षा 9 से 10 प्री फाउंडेशन, 11 से 12 फाउंडेशन व टारगेट बैच भी संचालित है। इस अवसर पर एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

एसीआई के विद्यार्थियों नें किया जेईई एडवान्स के लिए क्वालीफाई

झंझुनूं के एसीआई के सफल स्टूडेंट्स।

झुंझुनूं। जिला मुख्यालय स्थित एसीआई सस्थान के इस वर्ष जेईई मैन्स सेशन प्रथम की परीक्षा में 6 विद्यार्थियों ने गत वर्ष की कट ऑफ के आधार पर छात्र दीपक जांगिड़ पुत्र प्रदीप कुमार ने सर्वाधिक 94 पर्सेन्टाइल, छात्रा प्रतिभा पुत्री मुकेश कुमार ने 92 पर्सेन्टाइल, गिरीराज सिंह पुत्र यावन सिंह, कपिलेश्वर प्रसाद पुत्र कामेश्वर प्रसाद, दिनेश सिंह पुत्र प्रताप सिंह, जीन्नत बानो पुत्री आबिद अली भाटी ने जेईई एडवांस परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया। इस सफलता से विद्यार्थियों व शिक्षकों में भारी उत्साह का संचार हुआ। सफल विद्यार्थी व उनके अभिभावकों का संस्थान द्वारा माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था निदेशक मनोज शर्मा व विकास शर्मा ने जेईई एडवांस में सफलता के लिए और अधिक मेहनत करने की सलाह दी और उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की। इस अवसर पर फाउंडेशन हैड विजय सैनी, सुनिल कुमार, दिनेश वर्मा, अशोक जांगिड़, राधेश्याम शर्मा, दिव्या रोहिला, जयप्रकाश शर्मा, महेंद्र सिंह, दिनेश आचार्य, संदीप झाझड़िया, राकेश चौधरी, पूनम जांगिड़, नवीन जांगिड़, शनि महरिया, नरेश कुमार, संतोष शर्मा, निशा, सुमन चौहान, हेमंत जांगिड़, शिवकुमार पालीवाल, रमेश मील, बिलाल अली, नितेश, ऋतिका एवं वैशाली शर्मा आदि उपस्थित थे।