Sunday, March 23, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

सीईओ अम्बालाल मीणा ने जिले में पानी की समस्या और विकास कार्यों का निरीक्षण कर समाधान करने के दिए दिशा निर्देश

झुंझुनूं। जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अम्बालाल मीणा शुक्रवार को जिले में निरीक्षण पर रहे। ग्राम पंचायत देवरोड़ में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित ओवरहेड टैंक एवं ट्यूबवैल का निरीक्षण कर ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों से बातचीत की। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त टंकी से पेयजल सप्लाई चालू करवाई जाए। जिस पर सीईओ द्वारा मौके पर ही अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग से वार्ता कर समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने देवरोड़ पंचायत की श्मशान भूमि एवं अमृत सरोवर के कार्य का भी निरीक्षण किया। यहां लगभग 60 बीघा भूमि में जन सहयोग एवं ट्रस्ट के माध्यम से 7000 वृक्ष लगाए हुए थे। ग्रामीणजन के यहां पक्का तालाब एवं ट्यूबवैल की मांग पर विकास अधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।

नरहड़ में रोड पर स्थित उच्च जलाशय का निरीक्षण करने पर ग्रामीणों ने बताया कि 1 दिन के अंतराल पर गांव को दो भागों में विभाजित कर पानी की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने देवरोड़ में खेल स्टेडियम का निरीक्षण किया। जहां पर जिला खेल स्टेडियम की तर्ज पर वॉलीबॉल मैदान, बॉस्केट मैदान, ट्रेक, ओपन जिम आदि मैदान बने हुए थे एवं बालक बालिकाएं अभ्यास कर रही थी। यहां पर खिलाड़ियों जनप्रतिनिधियों ने जिम एवं किचन की मांग की। जिस पर जिला नवाचार निधि या अन्य किसी योजना से प्रस्ताव भिजवाने के लिए ग्राम पंचायत को निर्देशित किया। ग्राम पंचायत बुहाना में बावड़ी से बलवीर के घर तक पानी सप्लाई लाइन का निरीक्षण किया गया। पुराने अंबेडकर भवन के पास बनी टंकी में टैंकरों की सप्लाई व अंबेडकर भवन का निरीक्षण किया गया। मौके पर अशोक कुमार अतिरिक्त विकास अधिकारी, सरपंच दशरथसिंह, ग्राम विकास अधिकारी देवेंद्र सिंह, सहायक अभियंता नूतन प्रकाश, कनिष्ठ अभियंता पीयूष जलदाय विभाग आदि उपस्थित रहे। जलदाय विभाग द्वारा सीईओ को पानी की समस्या से अवगत कर बताया कि वर्तमान में 4 नलकूप चालू है। तीन नलकूप सुख चूके हैं। साथ ही नए नलकूपों की स्वीकृति के लिए प्रपोजल बनाकर भिजवाने के लिए निर्देशित किया गया।

ग्राम पंचायत बड़बर में जल ग्रहण विकास समिति द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 1.0 योजना के अंतर्गत चारागाह व उद्यानिकी विकास कार्य का भी निरीक्षण किया गया। चारागाह विकास कार्य की प्रशंसा सीईओ मीणा द्वारा की गई। चारागाह विकास कार्य में लगभग 6 से 8 फीट ऊंचे छायादार पौधे तथा 5 से 6 फीट ऊंचे फलदार वृक्ष लगे हुए हैं तथा एक जलाशय निर्माण 2 कुंड निर्माण रात्रि प्रकाश के लिए सोलर लाइट ग्रेवल सड़क फेंसिंग वॉच हट किए गए कार्य अच्छी अच्छी स्थिति में पाए गए। पिलानी शहर के वार्ड नंबर 26 के आदर्श कॉलोनी में वार्डवासियों से सीईओ ने बातचीत की। जिस पर वार्डवासियों ने बताया कि 40 से 50 घरों में काफी समय से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। जो पहले नलकूप था। वह सूख चुका है। वार्डवासियों ने नया ट्यूबवैल लगाने की मांग की एवं सुझाव दिया कि यहां से 250 मीटर दूरी पर नए नलकूप बनाया जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है। यहीं पर एक वार्ड निवासी के घर निर्मित डब्ल्यू एचएस टैंक का निरीक्षण किया। जो की काफी उपयोगी था। इस दौरान संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उनके साथ मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles