नवलगढ़। जयपुर सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा का शनिवार शाम को सीमा से लेकर भाजपा कार्यालय तक खुली जीप में लाया गया। जहां आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक विक्रम सिंह जाखल ने की। मुख्य अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, संघ के रामकुमार सिंह राठौड़, विश्वनाथ जोशी ने की। इस दौरान विधायक गोपाल शर्मा का विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से स्वागत किया गया।
इस मौके पर शर्मा ने कहा कि इस नवलगढ़ का में ऋणी रहूंगा। क्योंकि मैंने अपना बचपन यहां बिताया और पहली बार विक्रम सिंह जाखल ने नवलगढ़ को कमलगढ बनाया है और घमंड को हराकर जीत हासिल की। उसके लिए नवलगढ़ की जनता को धन्यवाद। इस अवसर पर सरपंच राजेंद्र सैनी, राहुल सोटवारा, रजनीश पूनियां, प्रमोद सैनी, पार्षद हितेश थोरी, विष्णु कुमावत, जयंती बिल, दीनानाथ रूंथला, डॉ. दयाशंकर जांगिड़, महावीर चिरानिया, रामनाथ चौधरी, एडवोकेट सुरेश सैनी, बाबूलाल खटीक, दिनेश भगेरिया, मुरली चोबदार सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी ने सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा के समक्ष जिले में मात्र भाजपा विधायक नवलगढ़ में इसलिए मंत्री मंडल में शामिल करने की मांग उठाई।