सिंघाना। कस्बे के मुख्य बाजार से बुधवार को एक विवाहिता के अपहरण करने का मामला सामने आया है। बाइक पर सवार होकर आए बदमाश दो युवक जबरन उठाकर ले गए तथा डूमोली के पास बणी में मारपीट कर गलत काम करने का प्रयास भी किया गया। पीड़िता ने शोर शराबा कर अपने आप को बचाया तथा शाम को थाने में पंहुच कर घटना की आप बीती बताई। तातीजा निवासी पीड़िता ने बताया कि वह दोपहर को अपनी बहन के साथ बच्चों के कपड़े लेने के लिए सिंघाना के बाजार में आई थी। तो दो युवक बाइक पर सवार होकर आए तथा जबरन उसको उठाकर बाइक पर पटककर ले गए। इस दौरान उसकी बहन ने बदमाशों से उसकी बहन को छुड़ाने का प्रयास भी किया। लेकिन बदमाश उसके धक्का देकर फरार हो गए।
इसके बाद उसके दोनों युवक बाइक पर डूमोली की बणी में ले गए। इसी दौरान वहां बाइक पर दो युवक और भी आए तथा उसके साथ मारपीट कर गलत काम करने का प्रयास भी किया गया। जब आपस में छीना झपटी हुई तो युवकों के मुंह पर बंधा कपड़ा उतर गया तो उनकी पहचान ईशकपुरा निवासी हंसराज व मिंटू के रूप में हुई तथा उनके साथ दो अन्य युवक भी थे। जब उसने शोर शराबा किया तो किसी के आने के पकड़े जाने के डर से चारों युवक उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद वह शाम को सिंघाना थाने में पहुंची तथा उसके साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर विवाहिता के परिजन भी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी जुटाई। थानाधिकारी कैलाशचंद ने बताया कि घटना के वक्त मौके पर जाकर जांच की है। पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सिंघाना में बाइक सवार बदमाशों ने बुजूर्ग के साथ की लूट

सिंघाना थाना क्षेत्र में दिनों दिन क्राइम की घटना बढ़ती जा रही है। बुधवार देर शाम को कंचनिया की ढाणी के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने बुजूर्ग व्यक्ति के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पता पूछने के बहाने बदमाशों ने 50 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार कंचनियां की ढाणी बनवास निवासी बनवारी सामान खरीदने के लिए सिंघाना आ रहा था। घर से करीब 800 मीटर की दूरी पर ही बाइक सवार बदमाशों ने पता पूछने के लिए पीड़ित बनवारी सैनी के पास आकर रुके। इसी दौरान बदमाशों ने जेब में रखें 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी सूचना सिंघाना पुलिस को दी। सिंघाना पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज से जांच शुरू कर दी। वहीं क्षेत्र की सबसे व्यस्त सड़क मार्ग सिंघाना खेतड़ी सड़क मार्ग पर घटना होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। पीड़ित के 22 जून को सवामनी का कार्यक्रम है। जिसका सामान खरीदने ही सिंघाना की तरफ आ रहा था।