Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

सिंघाना में दिन-दहाड़े चोरों ने हाथ किया साफ, घर से जेवरात व नकदी लेकर हुए फरार

सिंघाना । रेलवे क्रोसिंग के पास स्थित एक मकान में दो चारों ने दिन दहाड़े घर के अंदर घुसकर लाखों रुपए के गहने व करीब दो हजार रुपए नकदी चोरी कर फरार हो गए। वहीं सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयाना किया है। जानकारी के अनुसार रेल्वे क्रोसिंग के पास डॉ. अशोक व अमील लुनिया के घर पर अज्ञात चोर बुधवार 11.30 बजे घर के मैन दरवाजे का ताला तोड़ कर अंदर घुस गए तथा कमरे में रखी संदूक व अलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखे सोने चांदी के गहले व दो हजार रुपए नकदी चोरी कर फरार हो गए। शीशराम ने बताया कि डॉ. अशोक व अमील लुनिया का परिवार जयपुर व बिदासर (चूरू) में रहते है। पिछे से घर पर कोई नहीं रहता है। शुक्रवार को अमील लुनिया का परिवार सिंघाना घर पर आया हुआ था तथा करीब साढे दस बजे परिवार के सदस्य पड़ौसी के यहां मिलने के लिए गए थे तो पिछे से दो चोर घर के अंदर घुस कर मैन दरवाजे का ताला तोड़ कर अंदर घुस गए तथा चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। गली में एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी फूटेज में दो चोर दिख रहे है। सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है।

बाइक पर आए तीन चोर

तरशेम महरिया ने बताया कि चोरी की वारदात करने वाले तीन चोर थे। जो बाइक पर सवार होकर आए थे। एक चोर बाइक के पास खड़ा हो गया था तथा दोनों चोर गली में घुस गए तथा रैंकी करने लगे। जिसमें एक चोर के पास पीठू बैग था। दोनों चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर तीन चोर बाइक पर बैठकर फरार हो गए। दोनों चोर सीसीटीवी फूटेज में साफ दिख रहे है।

पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फूटेज

चोरी की वारदात के बाद पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है। एक कमरे में दो चोर दिख रहे है। जिसके हुलिय के आधार पर छानबीन की जा रही है।