झुंझुनूं । जो श्रद्धालु गर्मियों की छुट्टियों में सात ज्योतिलिंगों के दर्शन करना चाहते हैं, उनके लिए यह अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) श्रद्धालुओं के लिए विशेष रेल चलाएगा। खास बात यह है कि यह रेल जयपुर से रवाना होगी। इससे शेखावाटी के चारों जिलों चूरू, झुंझुनूं, सीकर व नीमकाथाना वालों को भी फायदा मिलेगा। वे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं। फिर तय तारीख को ट्रेन या बस से जयपुर पहुंचकर यात्रा कर सकते हैं। यह विशेष रेलगाड़ी एक जून को राजधानी जयपुर से रवाना होगी। यात्रा लगभग ग्यारह दिन की होगी। इस ट्रेन में कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ, होटल-आवास, खानपान सेवा, ट्रांसपोर्टेशन व मन्दिर दर्शन की सुविधा भी प्रदान करवाई जाएगी।
ट्रेन थर्ड ऐसी का किराया लगेगा 26,630
आईआरसीटीसी के अनुसार भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का यह रेक पूर्णत: थर्ड ऐसी होगा। यात्रा को दो श्रेणियों में बांटा गया है। स्टैण्डर्ड श्रेणी का मूल्य 26,630 रुपए प्रति यात्री रखा गया है। इसमें एसी ट्रेन मिलेगी। लेकिन रुकने के कमरे नॉन- एसी आवास तथा बस भी नॉन एसी होगी। जबकि कंफर्ट श्रेणी का मूल्य 31,500 रुपए प्रति यात्री रखा गया है। इसमें एसी ट्रेन के साथ आवास व बस भी ऐसी ही मिलेंगी। अधिक जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट या उनके कार्यालय से ली जा सकती है।
यह रहेगा यात्रा का कार्यक्रम
यह यात्रा राजधानी जयपुर से एक जून को रवाना होगी। ट्रेन दो जून को द्वारका पहुंचेगी। जहां द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे। 03 जून को नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं भेंट द्वारका के दर्शन के पश्चात ट्रेन सोमनाथ के लिए रवाना होगी। 04 जून को ट्रेन सोमनाथ पहुंचेगी। पांच जून को नासिक में त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे। 07 जून को पुणे में भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे। 08जून को ट्रेन औरंगाबाद पहुंचेगी, जहां घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे। 09जून को उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे। दस जून को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद ट्रेन 11 जून को जयपुर पहुंचेगी।