झुंझुनूं। बगड़ रोड स्थित अजमेर डिस्कॉम का एईएन कार्यालय जर्जर हो चुका है। आए दिन होने वाले हादसों से अधिकारी व कर्मचारी सहमे हुए है। डिस्कॉम हादसा होने के बाद मरम्मत की खानापूर्ति कर इतिश्री कर लेता है। लेकिन अब लगातार हो रहे हादसों से कर्मचारी डरे हुए है। बुधवार को भी कार्यालय में स्थित जेईएन कार्यालय के बाहर की छत्त का प्लास्तर आकर अचानक गिर गया। प्लास्तर गिरने से ना केवल कार्यालय के बाहर, बल्कि कार्यालय में जाने वाली सीढियों पर मलबा बिखर गया।
इस मौके पर कर्मचारी नेता सुरेश शर्मा ने बताया कि इससे पहले एईएन कार्यालय के राजस्व शाखा का पंखा अचानक आ गिरा था। वहीं संस्थापन शाखा की छत का भी प्लास्तर गिर गया था। हादसा होने के बाद मरम्मत कर दी जाती है। लेकिन यह कार्यालय पूरी तरह से जर्जर हालातों में हो गया है। डिस्कॉम भी मरम्मत करवाकर इतिश्री कर रहा है। जबकि अब नए भवन की दरकार है। शर्मा ने कहा कि सात दिन में यदि नए भवन को लेकर प्रक्रिया शुरू नहीं की जाती है। तो आंदोलन किया जाएगा। क्योंकि कर्मचारी जान जोखिम में डालकर काम नहीं कर सकते। वहीं उपभोक्ताओं की जान पर भी यहां हर समय खतरा मंडराता रहता है।
7 जनवरी को झुंझुनूं तहसील कार्यालय में टेबल पर आ गिरा था छत का प्लास्टर

ऐसा ही वाकया सात जनवरी को झुंझुनूं तहसील कार्यालय में भी हुआ था। उस दिन रिकॉर्ड रूम में कर्मचारी काम कर रहे थे। तभी अचानक छत का प्लास्टर उखड़ कर टेबल पर आ गिरा। इससे वहां काम कर रहे कर्मचारी बाल बाल बच गए। इस संबंध में तहसीलदार ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को पत्र लिखा है। इसमें बताया है कि तहसील कार्यालय का भवन कई जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। हाल ही में कार्यालय के कमरा नंबर 10 रिकॉर्ड रूम की छत का कुछ हिस्सा नीचे गिर गया। इससे छत गिरने से जनहानि का पूरा अंदेशा है। पत्र में तहसीलदार ने तहसील कार्यालय की मरम्मत करवाने के लिए लिखा है ताकि आने वाले समय में कोई जनहानि नहीं हो और तहसील का महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भी खराब नहीं हो।