Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

सक्रिय अपराधियाें के खिलाफ विशेष अभियान चलाएगी पुलिस

झुंझुनूं । सक्रिय बदमाशों के खिलाफ जिला पुलिस जल्द ही विशेष अभियान चलाएगी। एसपी राजर्षि राज वर्मा ने शनिवार काे जिले के पुलिस अधिकारियाें व थानाधिकारियाें की क्राइम मीटिंग ली। लंबित मामलों की शीघ्र जांच करने और दोषियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाने और पीड़ितों को त्वरित सहायता प्रदान करने काे कहा। बदमाशों और असामाजिक तत्वों एवं नशीले पदार्थ, जुआ, सट्टा, आबकारी, आर्म्स के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

एसपी ने यातायात व्यवस्था को सुधारने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उपायों पर चर्चा की तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने काे कहा। साइबर अपराधों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लाेगाें से साइबर अपराधों के संबंध में सावधानी बरते तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने काे कहा। साथ ही उन्होंने पेंडिंग मामलों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलेभर के थानाधिकारी माैजूद रहे।

जानलेवा हमला करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

जानलेवा हमले के मामले में पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

सुलताना। जानलेवा हमले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुलताना थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि 26 अप्रैल को चनाना निवासी विजय कुमार ने रिपोर्ट दी कि उसके भतीजे देवेंद्र सिंह के पास अनिल ढाका ने फोन कर मुकदमे में निपटारा करने के लिए गौशाला के पास बुलाया। देवेंद्र सिंह चनाना गौशाला के पास पहुंचा तो वहां पर पहले से माैजूद 10-15 व्यक्तियों ने देवेंद्र सिंह पर लाठी डंडों और सरियाें से हमला कर दिया। देवेंद्र सिंह को कैंपर गाड़ी में डालकर चनाना जोहड़ी में पटक कर चले गए। थानाधिकारी भजनाराम के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते नीम की ढाणी गुढ़ागाैड़जी निवासी सुनील कुमार पुत्र बुधराम, चनाना निवासी विकास पुत्र अनिल ढाका, अनिल कुमार पुत्र ताराचंद और उमंग पुत्र रविदास को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।