Wednesday, February 12, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हमला, कहा-हिंदू हिंसक हो ही नहीं सकते

नवलगढ़। राहुल गांधी कहते हैं कि हिंदू हिंसक हैं, पाखंडी हैं। लेकिन मैं कहता हूं हिंदू हिंसक हो ही नहीं सकता। बल्कि हिंदू तो सभी धर्मों और संस्कृतियों का सम्मान करते हैं। विदेशी माता की कोख से जन्मा पुत्र देशभक्त नहीं हो सकता। यह बात रविवार सुबह नवलगढ़ के बाबा रामदेव मंदिर में धोक लगाने के बाद सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार के पंचायतीराज व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कही। मंत्री मदन दिलावर ने पर्यावरण संरक्षण पर विशेष बल देते हुए कहा कि एक शीश से ज्यादा एक पेड़ कीमती होता है। अमेरिका में प्रति व्यक्ति साढे छह हजार पेड़ हैं। हमारे देश भारत में प्रति व्यक्ति 47 और राजस्थान में प्रति व्यक्ति मात्र 20 पेड़ हैं। जो चिंता का विषय है। हमें दृढ़ संकल्प के साथ अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा। इसके लिए राजस्थान सरकार ने निशुल्क पौधे उपलब्ध करवाने और पौधे लगाने के लिए नरेगा के माध्यम से श्रमिक उपलब्ध करवाने की भी योजना शुरू की है।

स्वागत उद्बोधन में विधायक विक्रमसिंह जाखल ने कहा कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ऐसे व्यक्ति हैं। जिन्होंने राम मंदिर बनने तक कभी माला नहीं पहनी और हमेशा जमीन पर सोए। विधायक ने ग्राम पंचायतों का बजट बढ़ाने और नौजवानों को अधिकाधिक रोजगार देने व ग्रामीण क्षेत्र में नंदीशाला और गौशाला की संख्या बढ़ाने की मांग रखी। सम्मान समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, पूर्व विधायक सुभाष पूनियां, बाबूलाल तोषावड़ा, नवलगढ़ सैनी समाज संस्था अध्यक्ष सुरेंद्र फूलवाला, भाजपा नेता राजेश कटेवा, भवानीशंकर शर्मा, रामावतार नारनोलिया मंचस्थ रहे। विधायक विक्रम सिंह के नेतृत्व में मंत्री मदन दिलावर का माल्यार्पण कर साफा पहनाया गया और बाबा रामदेवजी का छाया चित्र भेंट किया गया। मंच संचालन भाजपा के विधानसभा संयोजक सुनील सामरा ने किया। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर प्यारेलाल ढूकिया, जिप सदस्य बीरबल गोदारा, कमलदास महाराज, एडवोकेट जगदीशप्रसाद वर्मा, कृष्णगोपाल जोशी, रमेश माहिच, रामकुमारसिंह राठौड़, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष राममोहन सेकसरिया, धर्मेंद्र गढ़वाल, भानूप्रकाश छापोला, राकेश दायमा, प्रिंसिपल विनोद सैनी, भाजयुमो के प्रशांत शर्मा, मोहित अग्रवाल, संदीप सैनी, लोकेंद्रसिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गोपाल व्यायामशाला में मंत्री ने की पौधारोपण अभियान की शुरूआत
सम्मान समारोह के बाद मंत्री मदन दिलवार व विधायक विक्रमसिंह जाखल ने गोपाल व्यायामशाला में पौधारोपण अभियान की शुरूआत की। व्यायामशाला परिसर में जामुन, आम, आंवला सहित अनेक फलदार पौधे लगाए। नगरपालिका नवलगढ़ की ओर से ट्री गार्ड उपलब्ध करवाए गए। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य प्रताप पूनियां, सरपंच फोरम अध्यक्ष भंवरसिंह धींवा, पंसस सुभाष लांबा, सरपंच अर्जुन गोठड़ा, सरपंच आनंद बुगालिया, देवीपुरा सरपंच प्रतिनिधि रजनीश पूनियां, डूंडलोद सरपंच हरफूलसिंह पूनियां, खिरोड़ सरपंच महावीरसिंह भामू, सरपंच जगमोहन लोहार्गल, पार्षद हितेश थोरी, विश्वंभर पूनियां, सीताराम बिरोलिया, मनोज सोनी, दीपचंद पंवार, कृष्णकुमार दायमा, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ललित कुमावत, सुभाष पटवारी, श्यामसिंह तंवर, नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष जयंती बील, चंद्रशेखर रावल, अनिल जाखड़, वन विभाग नवलगढ़ के रेंजर अमितकुमार सैनी, वनपाल गिरधारीलाल सैनी, वनपाल महेंद्र कुमार, गोपाल व्यायामशाला के प्रकाश गुर्जर, नगरपालिका के सफाई निरीक्षक ललित शर्मा सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।