Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

शानदार रिजल्ट पर विद्यार्थियों व अभिभावकों का एसीआई में किया अभिनंदन

झुंझुनूं। जिला मुख्यालय स्थित एसीआई सीसै स्कूल (विज्ञान वर्ग) के परीक्षा परिणाम में अपनी सफलता का परचम लहराने वाले सितारों का सम्मान महावीर इंटरनेशनल के सत्यदेव दड़िया, नीतिन अग्रवाल, प्रधानाचार्य मनीराम मंडीवाल, संस्था संरक्षक शिक्षाविद् विद्याधर शर्मा, पार्षद उमर कुरैशी, प्रधानाध्यापक सुनिल रोहिला एवं नरेंद्र पाटोदिया के सानिध्य में किया गया। संस्था परिवार नें अपने लाडलों के सम्मान में पलक पांवड़े बिछा दिए। संस्था में पधारने पर प्रतिभाओं का शानदार अभिनंदन व सम्मान किया। अभिभावकों, विद्यार्थियों, संस्थान स्टाफ व मैनेजमेंट ने सम्मान समारोह के इस अवसर पर एक दूसरे को मार्ल्यापण व मिठाई खिलाकर बधाई दी। समाजसेवी सत्यदेव दड़िया ने अपने संबोधन में कहा अपने लक्ष्य को ध्यान रखते हुए लगातार मेहनत करते रहना चाहिए सफलता अवश्य प्राप्त होगी और सफल नागरिक बनकर अपनी समाज के प्रति जवाब देही निर्धारित करें।

इस तरह होनहारों के मार्क्स ने साबित किया एसीआई ही बेस्ट
संस्था प्रबंध निदेशक विकास शर्मा ने परीक्षा परिणाम पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में 132 विद्यार्थी प्रविष्ठ हुए। जिसमें शत प्रतिशत परिणाम के साथ साथ संस्था के 3 विद्यार्थी 98 प्रतिशत से ऊपर, 97 प्रतिशत से ऊपर 9 विद्यार्थी, 95 प्रतिशत से अधिक 25 विद्यार्थी एवं 46 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। जबकि हर दूसरे विद्यार्थी ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। संस्थान के दिनेशसिंह पुत्र प्रताप सिंह ने 98.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्थान का सिरमौर बना। वहीं दिव्या कंवर पुत्री शहीद राजेंद्रसिंह 98.20, निर्मल जांगिड़ पुत्र मनरूप जांगिड़ 98.00, ऐश्वर्य शर्मा पुत्र विकास शर्मा 97.60, अपूर्वा चौधरी पुत्री रवींद्र चौधरी 97.20, नेहा पुत्री जगदीशप्रसाद 97.20, आनंद वशिष्ठ पुत्र परमानंद शर्मा 97.20, प्रतिभा जांगिड़ पुत्री मुकेश कुमार 97.20, आशीष महला पुत्र पूरणकुमार 97.20, गिरिराज सिंह पुत्र यावनसिंह 96.80, खुश दाधीच पुत्र रमाकांत दाधीच 96.60, दिशू चौधरी पुत्री शशिंद्र कुमार 96.60, ज्योति पुत्री बजरंगलाल 96.40, दिनेशकुमार महला पुत्र सुलतानसिंह 96.40, अर्चिता पुत्र सुभाष मान 96.20, प्रीतम सिंह पुत्र मानसिंह 96.00, कंचन पुत्री विनोद कुमार 96.00, आकांक्षा कंवर पुत्री सूरजपाल सिंह 95.80, कपिलेश्वर सैनी पुत्र कामेश्वरप्रसाद सैनी 95.60, लक्षिता पुत्री विक्रम सिंह 95.60, अनुज पुत्र कन्हैयालाल 95.20, सना खान पुत्री हारूण अली 95.00, दीपक कुमार पुत्र प्रदीपकुमार 95.00, खुशबू बानो पुत्री मोहम्मद इदरीश 95.00, स्नेहा जांगिड़ पुत्री सुनिल जांगिड़ 95.00 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर संस्था परिवार व माता पिता को गौरवान्वित किया।

स्टार एकेडमी स्कूल ने 12वीं साइंस बोर्ड का दिया बेहतरीन परीक्षा परिणाम

जिला मुख्यालय के बाकरा रोड स्थित स्टार एकेडमी स्कूल ने 12वीं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर साइंस बोर्ड परीक्षा परिणाम में 96.60 प्रतिशत अंकों के साथ टाॅपर व 96 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय टाॅपर के साथ बेहतरीन परीक्षा परिणाम दिया। संस्था के कुल 32 विद्यार्थियों में से 20 विद्यार्थियों के 90 प्रतिशत से अधिक अंक व 10 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। साथ ही गणित विषय में टाॅपर सानिध्या स्वामी लालपुर 96.60 प्रतिशत व जीव विज्ञान विषय में रेणुका थोरी बाकरा 96 प्रतिशत अंकों के साथ टाॅपर रही। गणित विषय में सानिध्या, वैभव, अंकित, अनिश व अंकित कुमार ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर विद्यालय परिवार में जश्न का माहौल रहा व मैनेजमेंट पदाधिकारियों के साथ एकेडमी डायरेक्टर मोनिका निर्वाण, एकेडमी एडमिनिस्ट्रेटर विकास भालोठिया, कैप्टन मूलचंद झाझड़िया, हरिशचंद्र कालोईया, संजय जांगिड़, यशस्वी शर्मा, जगदीश प्रसाद, विक्रम सिंह, पूनम तंवर, कविता पूनियां, नीतू जानूं, रिंकू चौधरी, अमरेश नूनियां, प्रिया सैनी, सुशील फगेड़िया, महेंद्र सिंह सिहाग, संजय गर्वा, महेंद्र बेनीवाल, लक्ष्मीकांत शर्मा, अनूप कुमार शर्मा, सोहन सिंह, कपिल जांगिड़, नेकीराम, शंकरलाल बाकोलिया, नवीन सैनी, निशा शर्मा, सैनीगल, पूजा कुमावत, पपिता कुलहरि, कर्मसिंह, महेश कुमार शर्मा, मिनाक्षी सोनी, सरोज पचार, महिमा शर्मा, करुणा कुमारी, पिंकी जांगिड़, सविता सैनी, असीत दास, विनोद कुमार, विकास कुमार, ममता सैनी, सुमन बाई, मुकेश कुमार, अशोक कुमार सैनी, मुनेश कुमार, प्रवीर पात्रा, धर्मवीर मीणा, सूरज, रोहीत कुमार यादव, प्रहलाद सिंह आदि समस्त स्टाफ सदस्यों ने आतिशबाजी करते हुए मिठाई खिलाकर प्रसन्नता प्रकट करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।