Wednesday, February 12, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

शराब के नशे में पुलिसकर्मी ने कार से तीन दोपहिया वाहनों को मारी टक्कर, युवती घायल

झुंझुनूं। जिले में मकर संक्रांति पर शराब के नशे में वाहन चलाने पर तीन हादसे हो गए। इनमें एक युवती समेत तीन जने घायल हो गए। पिलानी में पुलिस कांस्टेबल ने नशे में एक नहीं, बल्कि तीन दोपहिया वाहनों को टक्कर मारी। जब महिलाओं ने इसका विरोध जताया तो कांस्टेबल ने उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया। इसी तरह बिसाऊ कस्बे में नशे में बोलेरो चालक ने एक दुकान का छपर तोड़ दिया और बिजली का पोल तोड़ दिया। इस दौरान पास से गुजर रहीं स्कूटी सवार दो युवतियां बाल बाल बच गईं। उधर, झुंझुनूं शहर में कार चालक ने नशे में सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार को टक्कर मार दी, इससे दो जने घायल हो गए।

पिलानी कस्बे में पुलिस थाने के सामने गली में रविवार को पुलिसकर्मी ने कार से तीन वाहनों को टक्कर मार दी। टक्कर से स्कूटी सवार युवती घायल हो गई। जानकारी के मुताबिक पिलानी थाने का कांस्टेबल सुमित रविवार को कार से जा रहा था। सामने गली में स्कूटी सवार मोनिका पुत्री जितेंद्र भोड़ीवाल को टक्कर मार दी। इससे वह नीचे गिर गई और उसका पैर में चोट आई है। इसके बाद कार चालक ने साइड में खड़ी दो बाइकों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर मारने के बाद भी पुलिसकर्मी कार में ही बैठा रहा। उलाहना दिया तो पुलिसकर्मी ने वहां एक महिला और एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया। भीड़ जमा हुई तो पुलिसकर्मी मौके से भाग गया। कुछ लोगों का आरोप है कि पुलिसकर्मी नशे में था।

इस संबंध में सीआई नारायणसिंह का कहना है कि अभी पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है। जिस पुलिसकर्मी का नाम आ रहा है। वो थाने में भी ड्यूटी पर नहीं था। नशे में था या नहीं यह तो मेडिकल के बाद स्पष्ट हो पाएगा।

शराब के नशे में बोलेरो चालक ने बिजली पोल को तोड़ा, स्कूटी सवार दो युवतियां बाल बाल बचीं

बिसाऊ में बोलेरो की टक्कर से टूटा बिजली पोल।

बिसाऊ कस्बे के बस स्टेंड से बाइपास जाने वाले सड़क मार्ग पर शराब के नशे में एक बोलेरो चालक ने बिजली के पोल को टक्कर मारकर तोड़ दिया। इस दौरान वहां बैठा एक व्यक्ति और पास से स्कूटी पर जा रही दो युवतियां बाल-बाल बच गई। पुलिस ने शराबी चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली। जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर में बोलेरो चालक मेघसर निवासी आरिफ खान पुत्र भंवरू खान शराब के नशे में जांगिड़ भवन के पास सैनी ऑटो पाटर्स के छपरे को टक्कर मार दी। इसके बाद बोलेरो को पीछे लेकर आगे बढ़ा तो बिजली के पोल को टक्कर मार दी, जिससे पोल टूट गया। पोल के पास जूतों की सेल पर बैठा व्यक्ति व पास से स्कूटी पर जा रही दो युवतियां बाल बाल बच गई। हादसे की सूचना पर डिस्काॅम जेईएन अमित वर्मा मौके पर पहुंचे। थानाधिकारी रामसिंह यादव ने बताया कि शराबी चालक को सरकारी संपति के नुकसान व शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर बोलेरो जब्त कर ली।

तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी कार को मारी टक्कर, दो घायल

झुंझुनूं में क्षतिग्रस्त कार।

झुंझुनूं में मंडावा रोड पर दोपहर करीब 12 बजे हरियाणा नंबरों की एक कार के चालक ने वहां खड़ी कार को टक्कर मार दी।  हादसे में टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। गनिमत ये रही कि सड़क किनारे खड़ी कार में कोई मौजूद नहीं था। जबकि दूसरी कार में केहरपुरा पूनिया निवासी दो युवकों की हल्की चोट आई।

Previous article