Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

वोट के लिए निकाली अनूठी बारात, शहर में पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

झुंझुनूं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर झुंझुनूं की पहल पर विधानसभा क्षेत्र झुंझुनूं में स्वीप गतिविधियों के तहत निष्पक्ष, निर्भिक एवं शत प्रतिशत मतदान के लिए कलेक्ट्रेट परिसर से वोट बारात निकाली गई। वोट बारात के प्रभारी एवं सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि वोट बारात में सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियो एवं आमजन ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वोट बारात को उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौंकरिया, एसडीएम सुमन सोनल, नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़ द्वारा जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना केंद्र के पास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली कलेक्ट्रेट परिसर से नगर परिषद, बस स्टैंड, जेपी जानूं स्कूल, शाहों वाला कुआं, गांधी पार्क, मोदी रोड, मोरारका कॉलेज होते हुए आमजन को शत प्रतिशत मतदान का सन्देश देते हुए स्काउट गाइड कार्यालय पहुंची।

एसडीएम सुमन सोनल एवं आयुक्त अनिता खीचड़ ने वोट बारात को भव्य एवं उत्कृष्ट स्तर की बनाने के लिए सभी विभागों एवं सामाजिक संगठनों के समन्वित प्रयासों द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। एडीएम रामरतन सौंकरिया ने कहा कि झुंझुनूं शहर की वोट बारात का संदेश जिले के सभी ग्राम पंचायत स्तर तक पहुंचे एवं लोग शत प्रतिशत मतदान करें। इसके लिए आमजन को प्रोत्साहित करते हुए ऐसा भव्य आयोजन किया गया है। सीओ कालावत ने बताया कि वोट बारात में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं का जगह-जगह स्वागत सत्कार, पुष्प वर्षा, शर्बत, पानी, लस्सी अल्पाहार जैसी व्यवस्थाएं विभिन्न सामाजिक संगठनो द्वारा की गई।

वोट बारात को हरी झंडी दिखाते अधिकारी।

इन विद्यालयों द्वारा निकाली गई वोट बारात
सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि वोट बारात में ज्योति विद्यापीठ सीनियर सैकंडरी स्कूल बगड़, एसएस मोदी विद्या विहार झुंझुनूं, श्री जीबी मोदी पब्लिक स्कूल झुंझुनूं, न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल झुंझुनूं, स्टार एकेडमी झुंझुनूं, जीबी मोदी विद्या मंदिर अंबेडकर नगर झुंझुनूं, प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल झुंझुनूं सहभागिता की गई। जिसमें लगभग 1500 से अधिक भविष्य के मतदाता एवं छात्र-छात्राएं तथा स्काउट गाइड, कब बुलबुल, रोवर रेंजर तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने भाग लिया। वोट बारात में भाग लेने वाले विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक सजे धजे एवं राजस्थानी पोशाक में सजे धजे छात्र छात्राएं, दूल्हे, घोड़े, वोटवीर (विनायक), बग्घियां, रथ आदि आकर्षण का केंद्र रहे। जगह जगह बज रहे ढोल नगाड़े बैंड बाजे आकर्षण का केंद्र रहे। बारात के दौरान आमजन ने बड़े उत्साह से भाग लिया।

इनका रहा विशेष सहयोग
सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि वोट बारात में वस्त्र व्यापार संघ, लॉयंस क्लब झुंझुनूं, टैक्सी यूनियन, अग्रवाल समाज झुंझुनूं, श्री गल्ला व्यापार संघ, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था, जिला केमिस्ट एसोसिएशन, नगर परिषद झुंझुनूं, स्काउट गाइड, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, केमिस्ट एसोसिएशन का विशेष सहयोग रहा।

इनकी रही उपस्थिति, जगह—जगह हुआ स्वागत
वोट बारात के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौंकरिया, उपखंड अधिकारी सुमन सोनल, नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़, सीओ स्काउट महेश कालावत, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग बिजेंद्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र कृष्णियां, लॉयंस क्लब द्वारा जेपी जानूं स्कूल के पास शीतल जल एवं फ्रूटी की व्यवस्था अध्यक्ष अमरनाथ जांगिड़, लॉयंस क्लब सचिव भागीरथप्रसाद जांगिड़, शिवकुमार, नरेंद्र व्यास, किशनलाल जांगिड़, सुरेंद्र केडिया, गोपालकृष्ण गुप्ता, कैलाशचंद्र सिंघानिया, डॉ. डीएन तुलस्यान द्वारा की गई। वस्त्र व्यापार संघ अध्यक्ष पवन गाडिया की अगुवाई में नगर परिषद के सामने शरबत की व्यवस्था की गई। स्टेशन रोड स्थित वरदान मेडिजन पर अग्रवाल समाज झुंझुनूं द्वारा अध्यक्ष संपत चुड़ैलेवाला, सचिव शिवचरण हलवाई, राजेश केजड़ीवाल, अनिल केजड़ीवाल, अजीत राणासरिया के नेतृत्व में शीतल जल एवं पुष्प वर्षा की गई।

श्री गल्ला व्यापार संघ अध्यक्ष आनंद टीबड़ा, सचिव विपिन राणासरिया के नेतृत्व में बैंड वादन की व्यवस्था की गई। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष कैलाश पंडित के नेतृत्व में वोट बारात का शरबत की व्यवस्था की गई। जीबी मोदी पब्लिक स्कूल द्वारा पुष्प वर्षा, ठंडा पानी की व्यवस्था कर स्वागत किया गया तथा समापन अवसर पर नगर परिषद के सौजन्य से सभी के लिए बिस्किट एवं संतरे की व्यवस्था की गई। गांधी चौक में पुष्प वर्षा श्री गल्ला व्यापार संघ अध्यक्ष आनंद टीबड़ा, सचिव विपिन राणासरिया एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान, सीए पवन केडिया एवं सुनील तुलस्यान द्वारा की गई।