Thursday, February 13, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

वृंदावन धाम में बाबा का चमत्कार…. या फिर कुछ और! खुद ब खुद धूणे में हुई अग्नि प्रज्ज्वलित, दीपक में आ गई ज्योत

चिड़ावा। इसे चमत्कार कहें या फिर कुछ और लेकिन अपने आप धुणे में अग्नि प्रज्जवलित हो रही है तो खुद ब खुद ही दीपक में ज्योत आ रही है। जीहां झुंझुनूं के वृंदावन भड़ौंदा कलां में स्थित पंचपेड़ के वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं। जिसमें सिद्ध संत बाबा पुरूषोत्तमदास के धुणे में खुद ही अग्नि प्रज्जवलित करके पूरे इलाके को प्रकाशमय कर देती है तो अपने आप ही दीपक में ज्योति आ रही है।

यहां स्थित मंदिर के पुजारी सत्यनारायण इंदोरिया तथा मैनेजर कुलदीप सिंह तंवर ने बताया कि चार और पांच फरवरी को दो अलग—अलग घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। जिसे बाबा के भक्त चमत्कार बता रहे है। चार फरवरी को जब कुलदीप सिंह तंवर बाबा की मूर्ति के पास छह दीपक जला रहा था। तो पांच दीपक तो कुलदीप ने जला दिए। लेकिन बाबा की मूर्ति के सामने बैठने के लिए वह कपड़ा लाने गया और आकर देखा तो छठा दीपक खुद ही प्रज्जवलित हो गया।

दीपक ने यह बात एक—दो जनों को बताई तो उन्होंने इसका मजाक बना लिया। लेकिन अब इस घटना, जिसे भक्त चमत्कार बता रहे है। वीडियो वायरल हो रहा है। इसी तरह का एक वीडियो पांच फरवरी का भी वायरल हो रहा है। दरअसल पंचपेड़ पर स्थित बाबा पुरूषोत्तमदास की प्राचीन मूर्ति और अखंड धूणे में अचानक धुआं उठा और तेज रोशनी में अग्नि प्रज्जवलित हुई। अचानक इतनी तेज अग्नि प्रज्जवलित हुई तो सीसीटीवी देख रहे मंदिर कर्मचारी ने इसकी सूचना मैनेजर को दी। मैनेजर ने आकर देखा तो धुणे में अग्नि इस तरह प्रज्जवलित थी कि मानों किसी ने जलती हुई अग्नि में ही घी डाल दिया हो।

बहरहाल, अब ये दोनों वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहे है। जिसे लेकर सभी अलग—अलग कयास लगा रहे है। लेकिन बाबा के भक्त इसे बाबा पुरूषोत्तमदास का चमत्कार बता रहे है। आपको बता दें कि बाबा पुरूषोत्तमदास ने करीब 500 साल पहले भड़ौंदा कलां में ही तपस्या की और यहां पर राधा—कृष्ण के दर्शन कर वृंदावन बसाया था। हर साल यहां पर देश के कोने—कोने से श्रद्धालुओं का आना—जाना लगा रहता है। हम वायरल वीडियो और इसके दावों की पुष्टि नहीं करते।