Sunday, February 9, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

विशेष बच्चों ने रैली निकालकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

झुंझुनूं । लोकसभा आम चुनाव 2024 में जिले के सभी पंजीकृत दिव्यांग एवं आम मतदाताओं को मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अनुदानित स्वयंसेवी संस्था आशा का झरना द्वारा संचालित विशेष विद्यालय एवं विभागीय राजकीय अंबेडकर छात्रावास झुंझुनूं प्रथम व द्वितीय एवं सावित्री बाई कन्या छात्रावास के बालक—बालिकाओं द्वारा रैली का आयोजन किया गया। रैली को उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामरतन सौंकरिया ने शहीद कर्नल जेपी जानूं उच्च माध्यमिक विधालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं उपखंड अधिकारी सुमन सोनल द्वारा आसमान में गुब्बारे छोड़कर मतदान करने का संदेश दिया गया।

रैली मुख्य बस स्टैंड, कलेक्ट्रेट सर्किल होते हुए सूचना केंद्र झुंझुनूं पहुंची। वहां दिव्यांग मतदाताओं एवं अन्य मतदाताओं को चुनाव आयोग द्वारा जारी मोबाइल एप मतदाता हेल्पलाइन, सी-विजिल, सक्षम एवं केवाईसी एप की जानकारी देकर मोबाइल में डाउनलोड करवाकर अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित करने के लिए बताया गया। उन्हें मतदान करने के लिए शपथ भी दिलवाई गई। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान दिवस को मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अनिल कुमार पूनियां ने बताया कि ‘‘मत मेरा अधिकार‘‘ की थीम पर आयोजित जागरूकता रैली में पूर्व सैनिकों ने भाग लिया और आमजन को मतदान के प्रति अपने कर्तव्य को आावश्यक रूप से निभाने की अपील की। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामरतन सौकरियां, स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी बृजेन्द्र सिंह राठौड सहित बडी संख्या में भूतपूर्व सैनिक एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

मतदान जागरूकता कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक डॉ. पवन पूनियां, महिला अधिकारिता विभाग उप निदेशक विजेन्द्र सिंह राठौड़, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अश्विनी कुमार शर्मा, सीओ स्काउट महेश कालावत, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रेखा, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी डॉ. निखिल कुमार एवं जयकरण सिंह बुडानिया, छात्रावास अधीक्षक सत्यवीर सिंह सीगड़, आशा का झरना के निदेशक सुदीप गोयल, सचिव विनोद सैनी सहित बडी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं स्काउट गाईड उपस्थित रहे। इसी प्रकार अलसीसर में भी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं गरीब की दुनियां सेवा संस्था के द्वारा अलसीसर के मुख्य बाजार में दिव्यांग मतदाताओं द्वारा ट्राई साईकिल व स्कूटी पर जागरूकता रैली निकाली गई।

कार्यक्रम के दौरान शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलवाने के बाद उन्हें सक्षम एप व मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान विकास अधिकारी विमल कुमार, बीएसएसओ प्रियतम डांगी, मनजीत सिंह, बजरंग सिंह, संस्था के संचालक रमेश काला लादूसरिया, नंदकिशोर टेलर, लाडो बिटिया सेवा समिति के प्रदीप सिंह राठौड़, डॉ. विजयपालसिंह, पिंकी, हारूण, गजेंद्र सिंह, श्रीचंद, पवन खत्री सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।